मणिपुर: Manipur में आदिवासियों के आंदोलन (Tribal Movement) के दौरान हिंसा भड़क गई है। मणिपुर में मैतेई समुदाय (Meitei Community) को अनुसूचित जनजाति श्रेणी (Scheduled Tribe Category) में शामिल करने की मांग के विरोध में मई की 3 तारीख को छात्रों के एक संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया था।
इस आदिवासी आंदोलन के दौरान हिंसा भड़क गई, जिसके बाद कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया और पूरे मणिपुर में अगले पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं (Internet Services) बंद कर दी गई हैं।
भारतीय महिला मुक्केबाज Mary Kom ने Tweet कर PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मदद मांगी।
मेरा राज्य मणिपुर जल रहा: मैरी कॉम
मैरी कॉम ने देर रात करीब पौने तीन बजे Tweet कर लिखा, “मेरा राज्य मणिपुर जल रहा है। कृपया मदद कीजिए।”
उन्होंने इस Tweet में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को Tag करते हुए मणिपुर में आगजनी की फोटो शेयर की हैं।
प्रदर्शन को नियंत्रण में रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा
मणिपुर में सेना और सशस्त्र बलों (Army and Armed Forces) की मदद से हिंसा पर काबू पाया गया।
राज्य सरकार की ओर से 3 मई की रात को सेना और सशस्त्र बलों की मदद मांगी गई थी, जिसके बाद सेना ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर देर रात स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप किया और सुबह तक हिंसा (Violence) पर काबू पा लिया गया था।
अलग-अलग जिलों में करीब चार हजार ग्रामीणों को सेना, सशस्त्र बलों और राज्य सरकार के परिसरों में आश्रय दिया गया। वहीं प्रदर्शन को नियंत्रण में रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
मार्च के दौरान चुराचांदपुर में हिंसा भड़क गई
बता दें कि बीते बुधवार को मैतेई समुदाय (Meitei Community) को ST श्रेणी में शामिल करने की मांग का विरोध करने के लिए ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (ATSU) की ओर से मार्च बुलाया गया था। इसी मार्च के दौरान चुराचांदपुर (Churachandpur) में हिंसा भड़क गई थी।
आंसू गैस के गोले भी दागे गए
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस रैली (Rally) में हजारों प्रदर्शनकारी शामिल हुए। इस दौरान तोरबंग इलाके में आदिवासियों और गैर-आदिवासियों के बीच हिंसा की खबरें आईं।
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए। अधिकारी के मुताबिक, इंफाल पश्चिम, काकचिंग, थौबल, जिरिबाम और बिष्णुपुर (Bishnupur) के अलावा आदिवासी बहुल चुराचांदपुर, कांगपोकपी और तेंगनौपाल जिलों (Tengnoupal Districts) में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
इसके साथ ही पूरे राज्य में इंटरनेट सेवाओं को तत्काल प्रभाव से पांच दिनों के लिए सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया।
My state Manipur is burning, kindly help @narendramodi @PMOIndia @AmitShah @rajnathsingh @republic @ndtv @IndiaToday pic.twitter.com/VMdmYMoKqP
— M C Mary Kom OLY (@MangteC) May 3, 2023