नई दिल्ली: मेघालय (Meghalaya) में परिणाम के बाद कई हिस्सों में हिंसक घटनाएं देखने को मिली। मतगणना (Vote Counting) के बाद हुई हिंसा (Violence) को देखते हुए पश्चिम जयंतिया हिल्स जिला प्रशासन (Administration) ने सहस्नियांग गांव में अगले आदेश तक कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया है।
North-East के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में गुरुवार को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) परिणाम घोषित हो गए है। त्रिपुरा और नागालैंड में BJP गठबंधन (Alliance)की सरकार बनना तय है।
मेघालय में चुनाव परिणाम के बाद कई हिंसक घटनाएं देखने को मिली
वहीं मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा (Assembly) है जहां पर किसी भी पार्टी को बहुमत (Majority) नहीं मिला है। मेघालय में चुनाव (Election) परिणाम के बाद कई हिस्सों में हिंसक घटनाएं देखने को मिली।
मतगणना (Vote Counting) के बाद हुई हिंसा को देखते हुए पश्चिम जयंतिया हिल्स (West Jaintia Hills) जिला प्रशासन ने सहस्नियांग गांव में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है।
चुनाव परिणाम के बाद जमकर पत्थरबाजी
Meghalaya के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिला में चुनाव परिणाम के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई है। इतना ही नहीं उपद्रवियों (Troublemakers) ने उत्पात मचाते हुए कई कारों को आग के हवाले कर दिया गया है।
हिंसक भीड़ ने सार्वजनिक संपत्ति (Public Property) को भी काफी नुकसान पहुंचाया। सोहरा और मायरंग जैसे क्षेत्रों में हिंसा होने के बाद प्रशासन ने धारा 144 लगा दी।
पोस्ट-काउंटिंग (Post Counting) हिंसा के बारे में जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सहस्नियांग में जिला मजिस्ट्रेट (Magistrate) ने Curfew लगा दिया।
वेस्ट जेंटिया हिल्स के DC ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मेघालय के चुनावों के बाद हिंसा पर काबू नहीं पाया जाता तो ये और फैल सकती थी।
इसके साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को बड़ा नुकसान पहुंचाया जा सकता था। इस हिंसक भीड़ में लोगों की जान जा सकती थी। इसलिए (Law and Order) बनाए रखने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है।
स्थानीय समाचार चैनल ने गलत खबर चला दी
बताया गया है कि सोहरा में एक स्थानीय समाचार चैनल ने गलत खबर चला दी थी कि NPP उम्मीदवार (Candidate) ग्रेस मैरी खारपुरी को शेला विधानसभा (Assembly) क्षेत्र से जीत गए।
लेकिन वह बढ़त बनाए हुए थे। बाद में इस सीट से UDP के उम्मीदवार बालाजिद सिंक जीते। इसके बाद NPP के कार्यकर्ता हिंसा पर उतारू हो गए और जमकर पत्थरबाजी की।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट बीएस सोहलिया ने कहा कि हिंसा को रोकने और क्षेत्र में सार्वजनिक शांति को बहाल करने के लिए धारा 144 CRPC के तहत कर्फ्यू लगा गया है।