धनबाद: धनबाद जिले के सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह लोडिंग प्वाइंट (Modidih Loading Point) पर वर्चस्व व रंगदारी को लेकर शुक्रवार को बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) एवं कांग्रेस नेता के पूर्व विधायक जलेश्वर महतो (Jaleshwar Mahato) समर्थकों के बीच हिंसक झड़प होने की खबर है, जिसमें दोनों पक्षों के कुल 4 लोग घायल हुए हैं।
इस दौरान स्थिति को काबू में करने पहुंचे जोगता थाना के एएसआई एतव खेस को भी चोटें आयीं हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विधायक व पूर्व विधायक (MLA and former MLA) समर्थकों के बीच हिसंक झड़प, पत्थरबाजी की घटना रूक-रूककर लगभग एक घंटे तक चलती रही। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। तब जाकर मारपीट नियंत्रण में हो पाया।
क्या है विवाद की वजह
मोदीडीह कोल डंप (Modidih Coal Dump) में हिस्सेदारी व लोडिंग मजदूरी बढ़ाने को लेकर बीते एक पखवारे से जलेश्वर समर्थक (संयुक्त मोर्चा) तथा ढुल्लू के समर्थकों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी।
शुक्रवार को ढुल्लू महतो के समर्थकों ने लोडिंग के लिए जैसे ही डीओ धारकों की गाड़ी आई, उसे बीच मार्ग में ही रोक दिया गया।
इस बात की खबर जैसे ही जलेश्वर महतो के प्रतिनिधियों को हुई, वे लोग सैकड़ों की तदाद में गाड़ी लोड कराने के लिए बंद स्थल की ओर चल पड़े। बीच में पुलिस ने संयुक्त मोर्चा (United front) के समर्थक मजदूरों को रोकने का काफी प्रयास किया, मगर मजदूर आगे बढते रहे।
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई
अंतत: दोनों गुटों के समर्थकों के आमने-सामने होते ही हिंसक टकराव (Violent Confrontation) हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी, लात-घुसे, लाठी-डंडे चलने शुरू हो गये, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गयी।
दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी में ढुल्लू समर्थक (Dhullu Supporter) कलावती देवी, सतेरा देवी व सबरा बानो चोटिल हो गयी, जबकि जलेश्वर समर्थक राजेश बाउरी का सिर फट गया है, वहीं स्थिति को नियंत्रण में करने पहुंचे जोगता थाना के एएसआई एतवा खेस को भी आंशिक चोटें आयी हैं।
यह हिंसक झड़प रूक-रूक कर लगभग घंटे भर तक चलती रहा। जब स्थिति बेकाबू हुई तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, किंतु तनाव की स्थिति अभी तक बनी हुई है।
बहरहाल, इलाके में विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल (Police Force) की तैनाती कर दी गई है।