लातेहार: थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑवरब्रिज के समीप दो बाइक की जोरदार टक्कर (Two Bike Collision) हो गई। इस दुर्घटना (Accident) में हाथडीह ग्राम थाना बालूमाथ निवासी उपेंद्र यादव ,अशोक यादव और सुदेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक पुरुषोत्तम कुमार (Doctor Purushottam Kumar) ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। घायलों में उपेंद्र यादव की हालत गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर किया गया।
शादी समारोह में जा रहे थे सभी युवक
मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाइक से हाथडीह से मकईयाटांड़ एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) के शामिल होने के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान बालूमाथ ऑवरब्रिज (Balumath Overbridge) के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार की टक्कर हो गई।