मुंबई: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स (Excellent Response) मिल रहा है और महज सोलह दिनों में फिल्म ने 187 करोड़ से ज्यादा का Collection कर लिया है।
फिलहाल इस फिल्म को लेकर राजनीतिक गलियारों (Political Corridors) में आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इस फिल्म से जुड़ा विवाद सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बन गया है और निर्माताओं ने दावा किया है कि पूरी फिल्म इस कहानी पर आधारित है कि कैसे केरल में हिंदू और ईसाई लड़कियों (Hindu and Christian Girls) को लव जिहाद के जाल में फंसाया गया और उनका धर्म परिवर्तन कराया गया।
इसलिए फिल्म को West Bengal में बैन कर दिया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब बैन हटा लिया गया है। इसी बीच फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने इसे लेकर एक बड़ा दावा किया है।
पुलिस प्रशासन की तरफ से सिनेमाघर मालिकों को धमकी भरे फोन आ रहे
फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह (Vipul Shah) ने कहा, श्रेयस तलपड़े ने रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘Golmaal-5′ को लेकर किया कमेंटयह बेहद चौंकाने वाला है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बावजूद फिल्म को बंगाल में अवैध रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।’
पुलिस प्रशासन की तरफ से सिनेमाघर मालिकों (Movie Theater Owners) को धमकी भरे फोन आ रहे हैं कि अगर बुकिंग विंडो खोली गई तो आपका थिएटर सुरक्षित नहीं रहेगा।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऐसा होना बहुत गलत: विपुल
विपुल शाह ने आगे कहा, ‘यह Supreme Court के आदेश का उल्लंघन है कि थिएटर मालिक उन्हें मिल रही धमकियों पर खुलकर प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं।
वे इस फिल्म को दिखाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं है। Supreme Court के फैसले के बाद ऐसा होना बहुत गलत है।’
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) ने किया है। इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इदनानी (Siddhi Idnani) अहम भूमिका निभा रही हैं।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है और जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।