Viral Answer Sheet Video: सभी राज्यों में बोर्ड एग्जाम कंप्लीट चुके हैं। कुछ राज्यों के Result भी आ चुके हैं। इस वक्त Teachers छात्रों की कॉपियां जांच रहे हैं।
कॉपी में नोट रखने के साथ ही एक पन्ने पर बच्चे ने हिंदी में लिखा है कि मेरी कॉपी गुरु को दे दी है अगर उनकी इच्छा हो तो वह मुझे पास कर देंगे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि Copy के सभी पेज खाली हैं। ये सब देखने के बाद टीचर आंसर शीट पर जीरो लिख देता है और कहता है कि ये सब करने से पास नहीं होते हैं।
इनमें ज्यादातर Answer Sheet में तो सवालों के उत्तर हैं लेकिन कुछ में छात्रों ने पास होने के लिए उत्तर लिखने की जगह दूसरी जुगाड़ लगाने की कोशिश की है।
इस वक्त इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शिक्षक एक Student की Copy खोलकर एक-एक पेज दिखा रहे हैं। और इस कॉपी में जो निकलता है उसे देखकर शिक्षक हैरान हैं। एक स्टूडेंट ने कॉपी में 200 रुपये का नोट रखकर पास कराने की सिफारिश लगाई है।
इस क्लिप को Instagram पर शेयर किया गया है। इसके साथ लिखा गया है कि छात्र परीक्षाओं में चीटिंग करना चाहते हैं।
वीडियो में एक टीचर कॉपी चेक कर रहा है और कैमरा बच्चे की कॉपी पर जूम करता है। टीचर बताता है कि बच्चे ने सवाल को ही उत्तर पुस्तिका (Answer Book) पर लिख दिया है और उसी के बगल में अगले पेज पर 200 रुपये का एक नोट चुपचाप पेज के भीतर छिपाया है।
ये Video भी तेजी से Viral हो रहा है और इसे अभी तक 1 करोड़ 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा Section D का टॉपर। दूसरे ने कहा वो तो ठीक है लेकिन Refund मिला या नहीं।
एक अन्य ने मजाक में लिखा सर कम से कम शायरी के ही नंबर दे दीजिए। चौथे ने लिखा सर कम से कम रिफंड तो दे दो अब इतनी बेइज्जती के बाद भी क्या बच्चे को पास नहीं करेंगे। यह इस तरह के रोचक Video लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।
View this post on Instagram