देखने में साधारण हैं, मगर ऐसे वैसे बाबा नहीं हैं, 100 करोड़ का शेयर, यकीन करना…

इनका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में एक बेहद सामान्य दिख रहे एक बुजुर्ग हैं, जिनका दावा है कि उनके पास करोड़ों के शेयर हैं

News Aroma Media
3 Min Read

Viral Baba : एक बुजुर्ग ने ये सिद्ध कर दिया है कि करोड़पति (Millionaire) केवल अच्छे कपड़े वाले, सूट-बूट और लंबी-चौड़ी गाड़ियों वाले नहीं होतें है।

इनका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (Viral Video) में एक बेहद सामान्य दिख रहे एक बुजुर्ग हैं, जिनका दावा है कि उनके पास करोड़ों के शेयर हैं।

देखने में साधारण हैं, मगर ऐसे वैसे बाबा नहीं हैं, 100 करोड़ का शेयर, यकीन करना…-Looks ordinary, but Baba is not like that, share worth Rs 100 crore, believe it…

बाबा के पास 100 करोड़ रुपये के शेयर्स

वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर राजीव मेहता (Rajeev Mehta) नामक एक यूजर ने पोस्ट किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो की मानें तो उसमें दिख रहे बुजुर्ग के पास फिलहाल 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर हैं।

उनके पास कथित तौर पर L&T के 80 करोड़ रुपये के शेयर, अल्ट्राटेक सीमेंट के 21 करोड़ रुपये के शेयर और कर्नाटक बैंक के 1 करोड़ रुपये के शेयर हैं। इस तरह देखें तो उनके पास 102 करोड़ रुपये के शेयर हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

देखने में साधारण हैं, मगर ऐसे वैसे बाबा नहीं हैं, 100 करोड़ का शेयर, यकीन करना…-Looks ordinary, but Baba is not like that, share worth Rs 100 crore, believe it…

बाबा के पास 27 हजार शेयर

हालांकि लोग इस कैलकुलेशन से सहमत नहीं हो रहे हैं। कैपिटल माइंड (Capital Mind) के फाउंडर एवं सीईओ दीपक शिनॉय (Founder and CEO Deepak Shenoy) पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपना कैलकुलेशन बताते हैं।

वो बताते हैं कि बुजुर्ग के पास L&T के 27 हजार शेयर बताए जा रहे हैं, जिनकी वैल्यू करीब 8 करोड़ रुपये होती है। इसी तरह उनके पास UltraTech Cement  के शेयरों की Value की करीब 3.2 करोड़ रुपये और कर्नाटक बैंक के शेयरों की वैल्यू करीब 10 लाख रुपये निकलती है। इस कैलकुलेशन के हिसाब से कुल शेयरों की वैल्यू 11 करोड़ रुपये से ज्यादा आती है।

सिर्फ डिविडेंड से लाखों की कमाई

अब कोई भी कैलकुलेशन (Calculation) देखें, अगर वीडियो में किए जा रहे दावे सच हैं तो उसमें आम से दिख रहे बुजुर्ग की नेटवर्थ करोड़ों में निकलती है। इस कारण सोशल मीडिया पर यूजर उन्हें शेयर वाले बाबा का संबोधन दे रहे हैं।

एक यूजर ने Dividend से कमाई का भी गणित बता दिया। यूजर ने शेयरों की संख्या के हिसाब से कैलकुलेट कर बताया कि उन्हें सिर्फ डिविडेंड से ही लाखों की कमाई आराम से हो रही होगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply