Viral Girl Monalisa : महाकुंभ में माला बेचने वाली Monalisa फिल्म The Diary of Manipur की हीरोइन बन गई हैं। Social Media मोनालिसा की इतनी Popularity को देखते हुए कहा जाना जाने लगा कि वह Actress बन सकती हैं और अब ऐसा होने जा रहा है। जी हां, मोनालिसा को Director Sanoj Mishra ने अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए Sign कर लिया है।
सनोज, मोनालिसा को Offer देने खुद उनके घर गए थे। सनोज मिश्रा के साथ फिल्म साइन करने के बाद मोनालिसा ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने बताया कि वह Acting सीखने के लिए जा रही हैं। उन्होंने सनोज और अपने Fans का आभार जताया है। इसके अलावा उन्होंने बतौर फीस लाखों रुपए मिलने की खबरों को भी झुठला दिया है।
मोनालिसा ने कहा, मैं Mahakumbh मेले में रुद्राक्ष माला बेचने के लिए गई थी। वहां महादेव का आशीर्वाद और आप लोगों का आशीर्वाद रहा। मैं फेमस हो गई। आप सभी को मेरी तरफ से दिल से Thankyou। आप सबकी वजह से मुझे एक फिल्म मिली है, जिसका नाम है ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’, इसके डायरेक्टर सनोज मिश्रा हैं।
मोनालिसा ने आगे कहा,”वो मेरे घर भी आए और साइन करके गए हैं। मेरी ख्वाहिश थी कि मैं Heroine बनूं और आज वो पूरी हो जाएगी। आप सभी लोगों का आशीर्वाद रहना चाहिए। मुझे बहुत खुशी हुई। आप सभी लोग आशीर्वाद दें। मैं अभी एक्टिंग सीखने के लिए जा रही हूं और फिर फिल्म में काम करूंगी। और सोशल मीडिया वालों ने झूठ बोला है कि मोनालिसा को लाखों रुपए मिले हैं। ये सारी झूठ बातें हैं।