Viral Girl Monalisa : उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे Maha Kumbh मेले से एक नई खबर सामने आई है।
कुछ दिन पहले माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा (Monalisa) Social Media पर छा गई थी, जहां उसकी खूबसूरती की चर्चा जोरों पर थी।
अब खबर आ रही है कि मोनालिसा ने महाकुंभ मेला छोड़ दिया है और वह अपने घर वापस लौट चुकी हैं।
Viral Girl मोनालिसा ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और मुख्यमंत्री Yogi Aadityanath से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
उसने बताया कि उसे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा था, जिसके कारण उसने महाकुंभ मेला छोड़ने का फैसला लिया।
मोनालिसा की अचानक वापसी और सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल अब Social Media पर चर्चा का विषय बन गए हैं।
मोनालिसा को मिली धमकी
प्रयागराज के महाकुंभ मेला में Viral हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा को धमकियां मिलने की खबर सामने आई है।
Media Reports के मुताबिक, उसे घर के बाहर निकलते ही भीड़ घेर लेती थी, जिससे वह डरने लगी थी। कुछ असामाजिक तत्वों ने उसे महाकुंभ से उठा लेने की धमकी भी दी।
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने उसके साथ Photo खिंचवाने और जबरदस्ती बातचीत करने की कोशिशें शुरू कर दी थीं।
इस कारण मोनालिसा को महाकुंभ छोड़ने का फैसला करना पड़ा।
मोनालिसा के पिता को हुई चिंता, बेटी को भेजा घर
प्रयागराज के महाकुंभ मेला में वायरल हो चुकी माला बेचने वाली मोनालिसा की बहन ने बताया कि मोनालिसा के पीछे लोग लगातार दौड़ते थे।
जहां-जहां वह जाती थी, लोग उसका पीछा करते थे, जिससे उसका कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो गया था।
इस स्थिति को देखते हुए मोनालिसा के पिता ने उसे वापस Madhya Pradesh भेज दिया। वहीं, मोनालिसा की बहन अभी भी महाकुंभ मेला में माला बेचती नजर आ रही हैं।
मोनालिसा की पहचान
मोनालिसा मध्यप्रदेश के महेश्वर की निवासी हैं। अपने परिवार के साथ वह महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने आई थीं।
मेले में आए कुछ Youtubers ने उनसे बातचीत की, जिसके बाद उनका Video Viral हो गया। मोनालिसा की तस्वीरें और Video Internet पर आग की तरह फैल गए, और वह सोशल मीडिया पर Star बन गईं।
हालांकि, उनकी वायरल लोकप्रियता उनके लिए परेशानी का कारण भी बन गई।