गजब का ‘ब्लफ मास्टर’, 35 साल की उम्र में कर ली 15 शादियां, अब पुलिस ने…

News Aroma Media
3 Min Read

Viral News India : एक व्यक्ति ने ऑनलाइन महिलाओं से झूठे वादे (False Promises To Women Online) करके उन्हें अपने जाल में फंसाया और फिर उनसे शादी (Marrige) भी कर ली।

मैसूर सिटी पुलिस ने रविवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया। यह शख्स मैट्रिमोनियल वेबसाइट (Matrimonial Website) पर खुद को इंजीनियर और डॉक्टर (Engineer and Doctor) बताता था।

इसी झूठे वादे के दम पर उनसे 15 महिलाओं से शादी कर ली। यहीं नही उसके चार बच्चे भी हैं।

गजब का 'ब्लफ मास्टर', 35 साल की उम्र में कर ली 15 शादियां, अब पुलिस ने…-Amazing 'Bluff Master', did 15 marriages at the age of 35, now the police…

 

- Advertisement -
sikkim-ad

15 शादियां और 4 बच्चे

आरोपी की पहचान 35 वर्षीय महेश केबी नायक (Mahesh KB Nayak) के रूप में हुई है। वह बेंगलुरू के बनशंकरी का रहने वाला है।

पैसे वाली महिलाओं पर शिकंजा

महेश की गिरफ्तारी तब हुई जब बेंगलुरू(Bangalore) की एक महिला ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

महेश ने इस महिला के साथ इस साल की शुरुआत में शादी की थी। इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और उसकी तलाश शुरू कर दी और तुमकुरु में उसे दबोच लिया गया।+गजब का 'ब्लफ मास्टर', 35 साल की उम्र में कर ली 15 शादियां, अब पुलिस ने…-Amazing 'Bluff Master', did 15 marriages at the age of 35, now the police…

लोकलाज के डर से नहीं की महिलओं ने शिकायत

दिलचस्प बात यह है कि आरोपी महेश (Mahesh) केवल पांचवीं तक ही पढ़ा है। वहीं, उसके चंगुल में फंसकर उससे शादी करने वाली महिलाएं आर्थिक रूप से संपन्न प्रोफेशनल (Affluent professional) हैं।

लोकलाज के डर से यह महिलाएं महेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने से कतरा रही थीं। पुलिस के मुताबिक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर वह खुद को डॉक्टर, इंजीनियर या सिविल कॉन्ट्रैक्टर (Doctor, Engineer or Civil Contractor) के रूप में दिखाया करता था।

जितनी महिलाओं से उसने शादी की है, उनमें से चार के उसके साथ बच्चा है। वहीं, एक महिला ने सामने आकर उसका शिकार होने का दावा किया है।

गजब का 'ब्लफ मास्टर', 35 साल की उम्र में कर ली 15 शादियां, अब पुलिस ने…-Amazing 'Bluff Master', did 15 marriages at the age of 35, now the police…

नकली क्लिनिक पर रखा था नर्स

पुलिस के मुताबिक नायक ने तुमकुरू में एक नकली क्लिनिक (Fake Clinic) भी बना ली थी। यहां पर उसने एक नर्स की नियुक्ति की थी, ताकि यह दिखा सके वह सचमुच का डॉक्टर है।

हालांकि अंग्रेजी में हाथ तंग होने के चलते उसका शादी का प्रस्ताव स्वीकार नहीं हुआ। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि नायक ने Clinic बनाने के लिए पैसे मांगे थे और प्रताड़ित किया था।

गजब का 'ब्लफ मास्टर', 35 साल की उम्र में कर ली 15 शादियां, अब पुलिस ने…-Amazing 'Bluff Master', did 15 marriages at the age of 35, now the police…

आरोपी ने की थी अपने पिता को मारने की कोशिश

पीड़ित ने बताया कि जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो वह उसकी ज्वैलरी और पैसे (Jewelry and Money) लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि यह भी खुलासा हुआ है कि महेश के पिता ने उसके खिलाफ हत्या (Murder) के प्रयास का केस दर्ज कराया था।

TAGGED:
Share This Article