मुंबई: पूर्व एक्टर और Aamir Khan के भतीजे इमरान खान (Imran Khan) की अलग हो चुकी पत्नी अवंतिका मलिक (Avantika Malik) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा Post Share किया है, जिसके बाद दोनों के तलाक की खबरों को कंफर्म माना जाने लगा है।
अवंतिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) पर Pop Star माइली साइरस (Miley Cyrus) के गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो फिर से शेयर किया और लिखा- तलाक उसके लिए सबसे अच्छी चीज थी, बस यूं ही कह रही हूं।
दोनों ने फिल्म मटरू की बिजली का मंडोला में किया था काम
उनका यह पोस्ट इमरान के सार्वजनिक रूप से एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन (Washington) के साथ नजर आने के बाद आया है।
दोनों ने 2013 में विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के निर्देशन में बनी फिल्म मटरू की बिजली का मंडोला में साथ काम किया था।
अवंतिका और इमरान ने 2011 में शादी की और उनकी पहली संतान इमारा नाम की एक बेटी हुई।
इमरान ने अपने अभिनय की शुरुआत 2008 में आई फिल्म जाने तू या जाने ना से की थी। उन्हें आखिरी बार 2015 में आई फिल्म कट्टी बट्टी (Katti Batti) में देखा गया था।