सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बना जानलेवा, नाबालिग ने की आत्महत्या

घटना वंशीखुर्द पंचायत क्षेत्र की है, जहां 20 वर्षीय दिलावर खां और उसकी चचेरी बहन जीनत खातून पर लड़की की अश्लील तस्वीरें व वीडियो जबरन बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगा है।

News Post
2 Min Read
#image_title

Palamu Crime News: झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना वंशीखुर्द पंचायत क्षेत्र की है, जहां 20 वर्षीय दिलावर खां और उसकी चचेरी बहन जीनत खातून पर लड़की की अश्लील तस्वीरें व वीडियो जबरन बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगा है।

जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जब लड़की घर में अकेली थी, तब उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। उसके परिवार के लोग उस समय जंगल में महुआ चुनने गए थे।

कुछ समय बाद ग्रामीणों को उसका शव घर से 700 मीटर दूर जंगल में सखुआ के पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर SI अनीश राज मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच भेज दिया।

शादी के लिए बना रहे थे दबाव, वायरल कर दिया वीडियो

लड़की की मां ने बताया कि आरोपी दिलावर और उसकी चचेरी बहन जीनत खातून वीडियो और फोटो के जरिए उसकी बेटी पर जबरन शादी करने का दबाव डाल रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब लड़की ने शादी से इनकार कर दिया, तो दोनों ने बदला लेने के लिए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। परिवार और समाज में बदनामी के डर से नाबालिग ने आत्महत्या कर ली।

आरोपी फरार, पुलिस कर रही छापेमारी

थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Share This Article