इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दो मैचों में नहीं खेल रहे विराट, रोहित शर्मा ने…

रोहित शर्मा ने निजी आंकड़ों को लेकर जो कहा है, इससे ऐसा भी प्रतीत होता है कि रोहित ने इशारों-इशारों में कोहली पर निशाना साधा है।

News Aroma Media
2 Min Read

IND VS ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की नजर से यह सीरीज बेहद अहम है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सीरीज के शुरुआती 2 माचो में नहीं खेल रहे हैं। इस सीरीज के बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने निजी आंकड़ों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

निजी आंकड़ों पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

रोहित शर्मा ने निजी आंकड़ों को लेकर जो कहा है, इससे ऐसा भी प्रतीत होता है कि रोहित ने इशारों-इशारों में कोहली पर निशाना साधा है। जब भी बात निजी आंकड़ों पर फोकस करने की होती है, तब विराट कोहली की बात जरूर होती है। कई खिलाड़ी कोहली को लेकर बयान दे चुके हैं कि वह टीम की जरूरत से अधिक अपने निजी आंकड़ों पर फोकस करते हैं। अब रोहित शर्मा ने भी निजी आंकड़ों पर चुप्पी तोड़ दी है।

Virat Kohli

‘निजी आंकड़ों पर नहीं करना चाहिए फोकस’

रोहित शर्मा ने कहा कि भारत में निजी आंकड़ों को बहुत बढ़ा चढ़ाकर कर दिखाया जाता है। भारत में नंबर्स को लेकर बहुत बात की जाती है, लेकिन यह टीम के लिए सही नहीं है। हम नहीं चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी निजी आंकड़ों पर फोकस करे। रोहित को इसके साथ ही 2019 का विश्व कप याद आ गया।

2019 में 5 शतक लगाने के बाद भी हार गए

रोहित ने कहा कि मैंने 2019 विश्व कप में 5 शतक लगाए थे, लेकिन उससे क्या हुआ। फिर भी हम हार हो गएं। निजी आंकड़ों पर फोकस करना टीम के लिए नुकसानदायक है। रोहित के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से विराट कोहली पर भी तंज कसा है। हालांकि रोहित के फैंस ऐसी बातों में यकीन नहीं करते।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article