विराट कोहली बने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बैट्समैन

विराट कोहली के नाम वनडे में गैर-सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक पचास प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बन गया है

News Aroma Media
2 Min Read

Virat Kohli in ODI World Cup : विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे में नंबर 3 पर सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी से उन्होंने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

इसके अलावा कोहली ICC (छोटे फॉर्मेट वाले) टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली के नाम वनडे में गैर-सलामी बल्लेबाज (Non-Opening Batsman) के रूप में सर्वाधिक पचास प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बन गया है।

विराट कोहली बने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बैट्समैन-Virat Kohli becomes the fastest batsman to score 11000 runs in ODI World Cup

विराट कोहली के रन

सचिन तेंदुलकर – 2719
रोहित शर्मा- 2422
युवराज सिंह- 1707
सौरव गांगुली- 1671
धोनी- 1492

विराट कोहली बने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बैट्समैन-Virat Kohli becomes the fastest batsman to score 11000 runs in ODI World Cup

- Advertisement -
sikkim-ad

विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

कोहली भारत की ओर से आईसीसी टूर्नामेंट (ODI and T-20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Indian Batsman) हैं। कोहली ने ऐसा कर तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

सचिन ने भारत की ओर से आईसीसी टूर्नामेंट (ODI and T-20) में कुल 2719 रन बनाए थे। वहीं, अब कोहली इस मामले में सचिन से आगे निकल गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिनके नाम आईसीसी टूर्नामेंट (ODI and T-20) में कुल 2422 रन दर्ज है।

विराट कोहली बने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बैट्समैन-Virat Kohli becomes the fastest batsman to score 11000 runs in ODI World Cup

ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैट्समैन

विराट कोहली- 2720
सचिन तेंदुलकर – 2719
रोहित शर्मा- 2422
युवराज सिंह- 1707
सौरव गांगुली- 1671
धोनी- 1492

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply