Virat Kohli Dance : विराट कोहली (Virat Kohli) को जिस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और उनके चाहने वाले जैसा देखना चाहते थे वह उस रूप में वापस लौट (Returned) चुके हैं।
जिसके बाद विराट कोहली की लोकप्रियता (Popularity of Virat Kohli) और भी अधिक हो गई है। हालांकि उनकी Popularity पर कभी कमी नजर नहीं आती। लेकिन इस बार ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें फिर से IPL में स्टार बल्लेबाज (Star Batsman) की तरह देखा जाएगा।
जिसके बाद IPL के लिए एक Promo Shoot किया। जिसमें विराट कोहली ने 9 रनों के Famous Dance Group क्लिक स्टाइल के मेंबर्स के साथ डांस करते हुए नजर आए। यह Video काफी तेजी से वायरल हो रहा है कोहली ने खुद इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर भी किया है।
View this post on Instagram