रांची: कारोबारी विष्णु अग्रवाल (Businessman Vishnu Agarwal) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो ED ऑफिस नहीं पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक बीमारी की वजह से विष्णू अग्रवाल (Vishnu Agarwal) ED के समक्ष उपस्थित नहीं हो पाये। जानकारी के अनुसार ED उन्हें फिर से समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलायेगी।
ED ने विष्णु अग्रवाल को पुगडू की जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज और की गयी पेमेंट का ब्यौरा (Payment Details) लेकर बुलाया था।
इससे पहले भी विष्णु अग्रवाल पूछताछ के लिए दो बार ED ऑफिस में हाजिरी लगा चुके हैं। उन पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन खरीदने का आरोप है।
भरत प्रसाद ने फर्जी मालिक राजेश राय से पावर ऑफ अटॉर्नी ली
बीते दिनों फर्जी दस्तावेज के आधार पर चेशायर होम रोड (Cheshire Home Road) की जमीन बेचने के आरोप में राजेश राय और भरत प्रसाद गिरफ्तार हो चुके हैं।
इस जमीन को बेचने के लिए इम्तियाज और भरत प्रसाद ने फर्जी मालिक राजेश राय से पावर ऑफ अटॉर्नी (Power of Attorney) ली थी। इम्तियाज को सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।