विष्णु अग्रवाल की हाल में खरीदी हुई ज़मीन ED के शक के दायरे में!

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: ज़मीन घोटाला मामले (land scam cases) में कई बार विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) का नाम उछल चूका है। एक बार फिर विष्णु अग्रवाल ED के शक के दायरे में है।

विष्णु अग्रवाल पर हो सकती है कड़ी कार्रवाई

ED ने राजधानी के प्रमुख व्यापारियों और न्यूक्लियस मॉल (Merchants and Nucleus Mall) के मालिक विष्णु अग्रवाल पर कड़ी कार्रवाई की ओर संकेत दे रहा है।

नयी ज़मीन को लेकर संदिग्धता

विष्णु अग्रवाल ने हाल ही में पुगडु में 9।30 एकड़ खासमहल जमीन खरीदी है और इस संदर्भ में ED ने संदिग्धता की जांच शुरू की है। ED ने जमीन से जुड़े 17 लोगों को समन जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया है।

विष्णु अग्रवाल की हाल में खरीदी हुई ज़मीन ED के शक के दायरे में!-Vishnu Agarwal's recently bought land under suspicion of ED!

19 जुलाई के बाद लगातार पूछताछ

यह जांच 19 जुलाई के बाद भी जारी रहेगी, जब ED रोजाना संदिग्ध लोगों से पूछताछ करेगी। जून महीने में ED ने पुगडु जमीन खरीद से जुड़े सभी दस्तावेजों को प्राप्त कर लिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

ED ने किया 17 लोगों को समन

ED ने मामले में आशीष कुमार गांगुली समेत 17 लोगों को समन किया गया है।

आशीष ने 9 अगस्त 2019 को विष्णु अग्रवाल को यह जमीन बेची थी, जबकि उसके पास पहले से ही इस जमीन की लीज होने की जानकारी था।

एक बार फिर ज़मीन घोटाले का संकेत

ED की जांच में पता चला है कि गांगुली ने 2013 में इस जमीन के लीज रिन्यूअल के लिए तत्कालीन जिला प्रशासन को आवेदन दिया था और इस जमीन की लीज 31 मार्च 2014 तक रामचंद्र मुखर्जी के नाम पर स्वीकृत हो चुकी है। इसके बावजूद, आशीष ने इस जमीन को विष्णु अग्रवाल को बेच दिया था।

केस दर्ज करने के लिए ED ने भेजा पत्र

ED अब जल्द से जल्द रांची के हेहल अंचल में स्थित बजरा मौजा जमीन मामले में केस दर्ज करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर अनुशंसा की है। ED ने PMLA की धारा 66 (2) के तहत FIR दर्ज करने की बात कही है।

Share This Article