रांची: बरियातू रोड स्थित चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन खरीद मामले (Land Purchase Case) में गिरफ्तारी के बाद जेल भेजे गए व्यवसायी विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) के रिमांड पर बुधवार को ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में सुनवाई पूरी हो गई।
मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया
मंगलवार को विष्णु अग्रवाल से पूछताछ के लिए सात दिनों की रिमांड की मांग ED ने की थी।
सोमवार को रात करीब साढ़े दस बजे ED ने विष्णु अग्रवाल को ED के क्षेत्रीय कार्यालय से पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया था। मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था।