नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एसजेटी. बिस्वजीत दैमारी को असम से राज्यसभा के उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसके साथ ही पार्टी ने तेलंगाना विधान परिषद के स्नातक क्षेत्र द्विवार्षिक उपचुनावों के लिए भी दो उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
भाजपा महासचिव अरूण सिंह ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्यसभा के उपचुनाव में असम से एसजेटी. बिस्वजीत दैमारी को प्रत्याशी घोषित किया है।
बोडो फ्रंट के बिस्वजीत दैमारी के पिछले साल नवंबर में उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद असम में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी। उनका कार्यकाल अप्रैल 2026 में खत्म होने वाला था।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए अधिसूचना 11 फरवरी को जारी कर दी है और मतदान एक मार्च को होगा।
वहीं सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति ने तेलंगाना के महबूबनगर-गंगा रेड्डी- हैदराबाद स्नातक से एन. रामचंदर राव और वारंगल-खम्मम-नलगोंडा स्नातक क्षेत्र से गुजुला प्रेमेन्द्र रेड्डी उम्मीदवार बनाए गए हैं।