न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका की रिक्तियों को भरने के लिए यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
सभी सीडीपीओ को प्रखण्डवार वैकेंसी का शेड्यूल निकालने तथा ग्राम सभा के माध्यम से चयन करने का निर्देश दिया गया। इम्यूनाईजेशन की समीक्षा के क्रम में बीसीजी, पेंटा-3 टीकाकरण की समीक्षा की गई।
चान्हो और मांडर सीडीपीओ को शो कॉज करने का निदेश दिया गया।
उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ को घर-घर विजिट कर, टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है।
सभी बच्चों का टीकाकरण करना है। अगर अमुक दिन बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण नहीं हो पाता है तो डोर टू डोर विजिट कर बच्चों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें।
मांडर सीडीपीओ का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया गया।
एएनसी 2 में खराब परफॉर्मेंस के लिए बेड़ो सीडीपीओ को शो कॉज करने का निदेश दिया गया।
बुंडू, बुढ़मू, नामकुम के सीडीपीओ को पिछले तीन महीनों से बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र देने का निदेश दिया गया। एएनसी 4 में खराब प्रदर्शन के लिए नगड़ी सीडीपीओ को शो कॉज करने का आदेश दिया गया।
बैठक के दौरान बताया गया कि रांची जिला में 97.16 प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराया जा रहा है।
एमटीसी के सम्बंध में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित करने का निदेश दिया गया।
केन्द्र में बेड ऑक्यूपेंसी की जानकारी सभी सीडीपीओ से प्राप्त की गई और इसके सुचारू रूप से संचालन के लिए दिशा निर्देश दिया गया।
लक्ष्य के अनुसार लाभुकों का चयन कर इस योजना से सभी 1205 लाभुकों को आच्छादित करने का निर्देश दिया गया।