कटिहार: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की ‘भारत दर्शन” पर्यटक ट्रेन पर्यटकों के बीच में काफी लोकप्रिय हो रही है यह न केवल आम ट्रेन के मुकाबले सस्ती है बल्कि इसमें कई दूसरे बड़े फायदे भी है।
आईआरसीटीसी ने उत्तर भारत के लिए विशेष “भारत दर्शन” पर्यटक ट्रेन का आयोजन किया है, जिसमें श्री राम से संबंधित पर्यटन स्थलों के धार्मिक स्थल शामिल हैं।
भारत दर्शन यात्रा के दौरान यात्रियों को वाराणसी व अयोध्या प्रयागराज (इलाहाबाद) शहराें में स्थित धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुज दत्त ने सोमवार को बताया कि विशेष पर्यटक ट्रेन 23 फरवरी को 2021 अगरतला से प्रयागराज के लिए शाम 04 बजे खुलेगी खुलेगी जो धर्मनगर न्यू करीमगंज, बदरपुर, गुवाहाटी, नई बोंगईगांव, न्यू कूच बिहार एवं कटिहार में यात्री बोर्डिंग / डे-बोर्डिंग के लिए रुकेगी।
यात्री बोर्डिंग के लिए यह विशेष ट्रेन 25 फरवरी की सुबह 01 बजे रुकेगी।
यात्रा के दौरान कोविद -19 से संबंधित सभी मापदंडों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
दत्ता ने बताया कि श्रीराम से संबंधित ऐतिहासिक स्थानों दर्शन करने वाले यात्री आईआरसीटीसी पर्यटन पोर्टल ( www.irctctourism.com ) के माध्यम से यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।