मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय को बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर जब चालान के पैसे देना पड़ा तो अभिनेता ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, ”प्यार हमें किस मोड पे ले आया।
निकले थे नई बाइक पर हम और हमारी जान, बिना हेलमेट के कट गया चालान।
बिना हेलमेट के सवारी ? मुंबई पुलिस चेकमेट करेगी।
मुंबई पुलिस को धन्यवाद मुझे यह अहसास दिलाने के लिए कि सेफ्टी बहुत महत्वपूर्ण है। सुरक्षित रहें, हेलमेट और मास्क पहने।”
विवेक ओबेरॉय ने 14 फरवरी को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रात में मुंबई की सड़कों में बाइक चलाते दिखाई दिए।
इस वीडियो में ना तो विवेक ने मास्क पहन रखा था और ना ही हेलमेट लगाया था।
वहीं इस वीडियो के बैकग्राउंड में उनकी फिल्म ‘साथिया’ का म्यूजिक चल रहा था और पीछे उनकी पत्नी प्रियंका बैठी नजर आ रही थीं।
इसके बाद विवेक ओबरॉय के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई की।
उनका बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने को लेकर 500 रुपये चालान काटा गया है।
बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने विवेक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, मोटर व्हीहिकल एक्ट की धारा 129, 177 और एपेडमिक एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
विवेक की शिकायत सोशल एक्टिविस्ट डॉ बीनू वर्गीस द्वारा ट्विटर पर की गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।