Vivo ने भारत में लॉन्च किया 50MP कैमरा वाला Smartphone, देखें फीचर्स और कीमत

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: Smartphone निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए नया Vivo Y75 5G Smartphone लॉन्च किया है।

कंपनी ने इस Smartphone को कई अहम खास फीचर्स के साथ पेश किया है। इसकी खासियत यह है की इस Vivo Mobile फोन में ग्राहकों को आई प्रोटेक्शन मोड के साथ साइड-माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दिया जायेगा।

Vivo launches smartphone with 50MP camera in India, see features and price

Vivo Y75 5G Specifications

Display

फोन में 6.58 इंच की फुल-एचडी प्लस (2408 × 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। आंखों को नुकसान पहुंचाने वाली ब्लू लाइट से बचाने के लिए आई प्रोटेक्शन मोड गिया गया है।

Vivo launches smartphone with 50MP camera in India, see features and price

- Advertisement -
sikkim-ad

Processor

इस Vivo Smartphone में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 4जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा।

Battery

Vivo Y75 5G India Launch Tipped for Later This Month, Said to Come With MediaTek Dimensity 700 SoC | Technology News

18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।

Camera

फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल सुपर मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है।

Software

फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ओएस 12 पर काम करता है।

कनेक्टिविटी

फोन मेों 5G, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस और एफएम सपोर्ट मिलता है।

Vivo Y75 5G Price

इस Vivo Mobile फोन की कीमत 21,990 रुपये है, ये दाम फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।

इस स्टाइलिश स्मार्टफोन की बिक्री वीवो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है। फोन के दो कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं, स्टारलाइट ब्लैक और ग्लोइंग गैलेक्सी जो पिंक और ब्लू के ग्रेडिएंट कलर्स हैं।

यह भी पढ़ें : Whatsapp पर घटिया मैसेज से कर रहा कोई परेशान, तो ऐसे करें शिकायत, जानें प्रोसेस

Share This Article