Vivo launches Smartphone with Great Features: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने इस साल एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।
इसी क्रम में Vivo ने एक और शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन Vivo Y19s लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खास बात है कि कंपनी ने इसे बेहतरीन फीचर्स के साथ बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है।
अगर आप को 11-12 हजार के बीच में लेटेस्ट और शानदार स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
इस स्मार्टफोन में मिलेंगे दमदार फीचर्स
Vivo Y19s में आपको शानदार डिजाइन और तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। Vivo Y19s में आपको 6.68 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें आपको 1680X720 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें आपको HD Plus quality पैनल दिया गया है। स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें 90hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले में आपको 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
डुअल कैमरा सेटअप
Vivo Y19s में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइसमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का आता है। बजट स्मार्टफोन है इसलिए कंपनी ने इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
परफॉर्मेंस के लिए इसमें यूनिसॉक T612 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo ने इसे बाजार में 4GB रैम और 6GB रैम के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको 128GB की स्टोरेज मिलती है।
जानिए Vivo Y19s की फीचर्स और कीमत
Vivo Y19s में आपको माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन भी दिया गया है जिससे आप इसकी मेमोरी को बढ़ा सकते हैं। इस फोन को Latest Android Version Android 14 के साथ लॉन्च किया गया है।
इसमें आपको 3.5mm को ऑडियो जैक का भी ऑप्शन मिलेगा। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि 4GB रैम वाले मॉडल की कीमत थाईलैंड में कीमत 4,399 थाई यानी करीब 10,796 रुपये है। वहीं 6GB वाले मॉडल की कीमत 4,999 थाई यानी करीब 12,269 रुपये है।
स्मार्टफोन के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
हालांकि बताते चलें कि इसके लिए आपको कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी ने इसे अभी थाइलैंड के मार्केट में पेश किया है।
फिलहाल कंपनी ने यह कंफर्म नहीं किया है कि इसे भारतीय मार्केट में कब पेश किया जाएगा। हालांकि भारत में जिस तरह से Vivo की फैन फॉलोइंग है उससे ऐसा लगता है कि कंपनी Vivo Y19s को भारतीय बाजार में जल्द पेश करेगी।