बेंगलुरू: कप्तान Surender Singh के नेतृत्व में अपने डिफेंस (14 अंक) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यू मुंबा ने सोमवार को श्रीकांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेले गए Vivo Pro Kabaddi League के नौवें सीजन के 10वें मैच में यूपी योद्धाज को 30-23 से हरा दिया। इस सीजन में यूपी की यह पहली हार है।
इस लो स्कोरिंग मैच (Low Scoring Match) में दोनों टीमों के डिफेंस का बोलबाला रहा। सुरेंदर के नेतृत्व में मुंबा का डिफेंस बेहतर खेला और अपनी टीम को पहली जीत का ताज पहनाया।
सुरेंदर गिल को नौ-नौ रेड्स में सिर्फ दो अंक लेने दिए
कप्तान सिंह ने चार, रिंकू और किरण मगर ने तीन-तीन अंक हासिल किए। रेड में मुंबा के लिए गुमान सिंह ने पांच जबकि जय भगवान ने 6 अंक हासिल किए। यूपी के लिए परदीप नरवाल औऱ सुरेंदर गिल ने पांच-पांच अंक लिए। उसके डिफेंस ने कुल 11 अंक लिए।
दोनों टीमों का यह दूसरा मैच था। यू मुंबा को अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन दबंग दिल्ली (Champion Dabang Delhi) केसी से करारी हार मिली थी जबकि UP ने अपने पहले मैच में Jaipur Pink Panthers को 2 अंक से हराया था। मुंबा के खिलाफ हार के बावजूद UP की टीम एक अंक हासिल करने में सफल रही।
इस मैच का पहला हाफ 14-9 के अंतर से मुंबा के पक्ष में रहा। इस लो स्कोरिंग हाफ में दोनों टीमों के डिफेंस का पूरी तरह बोलबाला रहा।
खासतौर पर सुरेंदर सिंह (Surender Singh) की कप्तानी में मुंबा का डिफेंस बेहतरीन खेला और 8 अंक अपने नाम किए। उसके रेडर पांच अंक ही ले सके।
इसी तरह कप्तान नितेश की अगुवाई में UP के डिफेंस (5) ने भी रेडरों (4) से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को बड़े अंतर से पिछड़ने से बचाया। रेडिंग में मुंबा ने परदीप नरवाल औऱ सुरेंदर गिल (Pardeep Narwal and Surender Gill) को नौ-नौ Reds में सिर्फ दो अंक लेने दिए।
Reds में मुंबा के लिए जय भगवान और गुमान सिंह सहज दिखे और इसी कारण यूपी की टीम हाफ टाइम तक सुपर टैकल की स्थिति में दिख रही थी।
मुंबा ने परदीप का शिकार कर UP को आलआउट किया और 23-17 की लीड ले ली
सुरेंदर ने रतन के खिलाफ एडवांस टैकल स्कोर (Advance tackle score) 15-9 कर दिया लेकिन आशू और सुमित ने आशीष के खिलाफ सुपर टैकल कर स्कोर को दोहरे अंकों में पहुंचाया।
अब सुरेंदर गिल वापस आ चुके थे और आती ही सुरेंदर सिंह को बाहर किया। फिर यूपी के डिफेंस ने एक और शिकार कर स्कोर 13-15 कर दिया। किरण मगर ने हालांकि गिल को टैकल कर अपनी टीम को 16-13 से आगे कर दिया।
परदीप लगातार संघर्ष कर रहे थे। 12 रेड्स में उनके नाम 2 अंक ही थे। UP के लिए फिर से सुपर टैकल आन था। 6 के डिफेंस में परदीप डू ओर डाई रेड पर गए ओर बोनस लेकर लौटे। स्कोर 14-17 हो चुका था लेकिन सुमित ने एक और सुपर टैकल कर स्कोर 16-18 कर दिया।
आशीष ने हालांकि सुपर टैकल की स्थिति में दो डिफेंडरों को आउट कर UP को All Out की ओर धकेल दिया। स्कोर 20-16 हो गया था। औऱ फिर मुंबा ने परदीप का शिकार कर UP को आलआउट किया और 23-17 की लीड ले ली।
UP ने दो अंकों के साथ स्कोर 21-30 कर लिया
आलआउट के बाद गुमान ने मुंबा को और परदीप ने यूपी को एक-एक अंक दिलाए। फिर आशीष ने सुमित को बाहर कर स्कोर 25-18 कर दिया।
फिर गुमान ने बोनस लिया और अगले ही पल डिफेंस ने गिल को Catch Lead 9 की कर दी। परदीप को मुंबा का डिफेंस (Defense) खुलने नहीं दे रहा था। 16th Raid में वह पांचवीं बार लपके गए।
सुरेंदर अपनी गलती के कारण बाहर गए। फिर यूपी ने दो अंकों के साथ स्कोर 21-30 कर लिया। डेढ़ मिनट बचे थे। यहां से UP की वापसी मुश्किल थी और अंत में हुआ भी यही। मुंबा (Mumba) ने 7 अंकों के अंतर से जीत हासिल करते हुए अपना खाता खोल लिया।