Vivo S9 और S9E स्मार्टफोन लॉन्च

Central Desk
3 Min Read

नई दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन- वीवो एस9 और वीवो एस9ई को लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने एस9 को 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी वेरियंट में लॉन्च किया है। इस फोन की सेल चीन में 12 मार्च से शुरू हो जाएगी।

वहीं, वीवो एस9ई 8जीबी रैम और 128जीबी/256जीबी के स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी सेल 27 मार्च से शुरू होगी। वीवो एस9 की शुरुआती कीमत 2999युआन (करीब 33,700 रुपये) और वीवो एस9ई की शुरुआती कीमत 2399 युआन (करीब 26,900 रुपये) है।

फोन में 90हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज के टच सैंप्लिंग रेट के साथ 6.44 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की खास बात है कि यह एचडीआर10+ सपॉर्ट के साथ आता है।

12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में 6एनएस डाइमेंसिटी 1100 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।

सेल्फी के लिए इस फोन में दो कैमरे मिलते हैं, जिनमें एक 44 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000एमएएचh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड ओरिजिनओएस 1.0 पर काम करता है।

वीवो एस9ई भी 90हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज के टच सैंपलिंग रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले एचडीआर10 सपॉर्ट करता है।

8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में डाइमेंसिटी 820 प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है।

सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4100एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

Share This Article