वीवो एस9 5जी में होगी डाइमेंसिटी 1100 चिपसेट की सुविधा

Central Desk
1 Min Read

बीजिंग: वीवो 3 मार्च को चीन में अपना अगला स्मार्टफोन वीवो एस9 5 जी लॉन्च करने की योजना बना रहा है और अब एक नए प्रोमो वीडियो ने पुष्टि की है कि यह डायमेंसिटी 1100 चिपसेट और यूएफएस 3.1 स्टोरेज से संचालित होगा।

इस डिवाइस में 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज की सुविधा है और यह नवीनतम एंड्रॉइड 11 ओएस चलाएगा।

वीवो एस9 का डिजाइन वीवो एस7 की ही तरह होगा। इसमें 90एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ 6.44-इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले भी होगा।

वीवो एस9 में 44 मेगा पिक्सेल का डुअल सेल्फी कैमरा भी होगा। यह फोन काले, सफेद और गाढ़े नीले रंगों में उपलब्ध होगा।

पीछे की तरफ, एलईडी फ्लैश के साथ आयताकार कैमरा सेटअप होगा। डिवाइस के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर भी रहेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

कंपनी के मुताबिक, वीवो एस9ई के साथ-साथ विवो एस9 सीरीज के स्मार्टफोन भी लांच होंगे।

वीवो एस9 में 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा, जबकि वीवो एस9ई में 32 मेगापिक्सल कैमरा रहेगा।

फोन के साथ 4000एमएएच की बैटरी और 33वॉट का फास्ट चार्चिग भी मिलेगा।

Share This Article