Vivo V29e: Vivo ने भारत में नया हैंडसेट Vivo V29e लॉन्च किया है। इस फ़ोन में बैक पैनल पर 50MP का Selfie Camera है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है।
Vivo V29e में 64MP का रियर कैमरा है, जो इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। साथ ही इसमें Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है।
Vivo V29e फीचर्स
Vivo V29e एक स्लिम डिजाइन (Slim Design) के साथ आने वाला फोन है, जिसकी Thickness 7.57mm की है। इस फोन में 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है।
Vivo V29e कीमत
Vivo V29e को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जो 128GB और 256GB Internal storage के साथ आते हैं। दोनों ही हैंडसेट में 8GB RAM मिलती है।
इस फोन की शुरुआती कीमत 26999 रुपये है, जबकि 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट (Internal storage variant) की कीमत 28999 रुपये है।
इसमें यूजर्स को Artistic Red और Artistic Blue का कलर ऑप्शन मिलेगा। यह फोन Flipkart और Vivo चैनल्स पर मिलेगा।
Vivo V29e कैमरा
इसमें फ्रंट पैनल पर 50 Megapixel Selfie Camera दिया है, जो पंच Hole Cutout के अंदर फिट है।
Vivo का दावा है कि यह फोन Eye Auto Focus सपोर्ट के साथ आता है, जिससे यूजर्स को बेहतर फोकस मिलता है।
Vivo V29e में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 64MP का Primary Camera है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस (Ultra Wide Angle Lens) दिया है।
बैक पैनल पर ग्लास फिनिश का इस्तेमाल किया है, जो प्रीमियम फील देता है। इस कैमरे के साथ Portrait, Micro Movie, High Resolution, Slow-mo, Double Exposure, सुपरमून और लाइट इफेक्ट्स (Supermoon and light Effects) मिलते हैं।
Vivo V29e स्टोरेज
Vivo V29e में Qualcomm के Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसके बाद यूजर्स को 8GB Ram, 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
इसके साथ ही कंपनी 5000mAh की बैटरी दे रही है, जो 44W के फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) के साथ आती है।