50MP सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo V40e, Flipkart से…

News Update
3 Min Read

Vivo V40e Launch in India: Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V40e लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आकर्षक कीमत पर आता है।

कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 7300 SoC प्रोसेसर दिया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।

इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है। ये डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स।

Vivo का ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है। फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये की कीमत में आता है।

वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। ये हैंडसेट Mint green और Royal Bronze में आता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Vivo V40e में 6.77-inch का HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। स्क्रीन वेट टच फीचर के साथ आती है। यानी आप गिले हाथों से भी फोन इस्तेमाल कर पाएंगे। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है।

50MP सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo V40e, Flipkart से - Vivo V40e launched in India with 50MP selfie camera, available from Flipkart...

5500mAh की बैटरी दी गई है

Device 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (Ultra Wide Angle Lens) मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें AI इरेजर और AI फोटो एन्हांस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

50MP सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo V40e, Flipkart से - Vivo V40e launched in India with 50MP selfie camera, available from Flipkart...

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें IP64 रेटिंग मिलती है। हैंडसेट Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।

इस हैंडसेट को आप 2 अक्टूबर से Flipkart से खरीद सकेंगे। स्मार्टफोन वीवो इंडिया E-Store और ऑफलाइन चैनल्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस पर 10% का डिस्काउंट HDFC और SBI बैंक कार्ड पर भी मिलेगा।

Share This Article