वीवो वाई51 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 17,990 रुपये

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनानी वाली प्रमुख कम्पनी वीवो ने सोमवार को अपने यूथफुल वाई सीरपीज पोर्टफोलियो के तहत अपना नया स्मार्टफोन वाई51 भारत में लॉन्च किया।

इस फोन की कीमत 17990 है। नया वाई51 फोन टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सिम्फोनी रंगों में उपलब्ध है।

वीवो वाई51 में 6.58 इंच हालो फुलव्यू डिस्प्ले है। यह एफएचडी प्लस रिज्योल्यूशन से लैस है।

इस फोन में क्वॉलकॉम 665 स्नैपड्रैगन प्रोससर लगा है और यह 8जीबी रैम और 128जीबी रोम के साथ आता है।

वाई51 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसका प्राइमरी सेंसर 48एमपी का है जबकि बाकी के दो सेंसर 8एमपी और 2एमपी के हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

फ्रंट में इसमें 16एमपी का सेंसर है। यह डिवाइस 18 वॉट के फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आता है।

Share This Article