Vivo V27 5G : मार्केट में हर तरह के ग्राहकों के लिए कई तरह के स्मार्टफोन (Smartphone) उपलब्ध है। Vivo ने इसी महीने की शुरुआत में भारत में कलर बदलने वाले Vivo V27 5G और Vivo V27 Pro 5G Smartphone लॉन्च किया था।
Vivo V27 Pro 5G भारत में पहले से ही खरीद के लिए उपलब्ध है। वहीं Vivo V27 5G को गुरुवार की रात 7:30 बजे से वीवो स्टोर (Vivo Store) और देश के ऑफलाइन चैनलों (Offline Channels) और Flipkart पर प्री-ऑर्डर (Pre Order) के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
Vivo का लेटेस्ट V -सीरीज स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी (Mediatek Dimension) 7200 प्रोसेसर और 120 हर्ट्ज कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में कलर बदलने वाला बैक पैनल है, जो धूप में खुद-ब-खुद अपना रंग बदलता है।
जानिए स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स
Vivo V27 5G Smartphone 8GB+128GB और 12GB+256GB Configuration में आता है। फोन के 8GB+128GB Variant की कीमत 32,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है।
ऑफर के तहत, कंपनी HDFC, ICICI और कोटक बैंक कार्ड (Kotak Bank Card) से खरीदी करने पर फ्लैट 2,500 रुपये की छूट दे रही है।
इसके अलावा, कंपनी 2,500 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस (Additional Exchange Bonus) भी ऑफर कर रही है।
रिकॉर्डर पर मिलेगा मुफ्त ईयर फोन
Vivo V27 5G गुरुवार की शाम 7:30 बजे से एक्सक्लूसिव (Exclusive) तौर पर Flipkart और Vivo स्टोर के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है।
Vivo स्टोर से डिवाइस को Pre Order करने वालों को Vivo XE710 ईयरफोन मुफ्त मिलेंगे।
Vivo V27 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन
Vivo V27 5G में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस (2400×1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन के साथ 6.78-inch कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले (Curved Amoled Display) दिया गया है।
डिस्प्ले पैनल HDR 10+ सर्टिफाइड (Certified) है और फ्रंट कैमरे को एक सेंटर पंच होल नॉच के अंदर फिट किया गया है।
हुड के तहत, V-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी (Latest Smartphone MediaTek Dimension) 7200 प्रोसेसर को स्पोर्ट करता है। डिवाइस पर ग्राफिक्स से संबंधित कार्यों को इंटीग्रेटेड (Integrated) माली G610 GPU द्वारा कंट्रोल किया जाता है।
स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है। यह एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस 13 के साथ प्री-लोडेड आता है।
बेहद ही शानदार है कैमरा क्वालिटी
फोटोग्राफी (Photography) के लिए फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है। डिवाइस पर प्राइमरी लेंस में OIS सपोर्ट के साथ 50 Megapixel सोनी IMX766V सेंसर शामिल है।
इसके साथ 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 Megapixel का मैक्रो सेंसर (Macro Sensor) और ऑरा लाइट फ्लैश है। डिवाइस पर सेल्फी और Video Call के लिए 50 Megapixel कैमरा है।
4600 mAh बैटरी पैक
V-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन 4600 mAh बैटरी पैक करता है। यह टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 66W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए, यह एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर प्रदान करता है। इसमें स्टीरियो स्पीकर सेटअप है लेकिन इसमें 3.5 MM ऑडियो जैक नहीं है।
Vivo V27 दो कलर ऑप्शन- नोबल ब्लैक और मैजिक ब्लू में आता है। इसका वजन 180 ग्राम और डाइमेंशन 164.1×74.8×~7.4 MM है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम, 5G, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, ग्लोनास, गैलियो, बाइडू और नाविक की सुविधा है।