नई दिल्ली: कहा जाता है कि प्रेम शाश्वत (Love Eternal) है। इसकी ना तो शुरुआत होती है ना ही अंत हमारे जीवन में बस एक ब्रह्मांड (Universe) में मौजूद वायु की तरह सदैव बना रहता है।
फिर प्रेम चाहे किसी से भी हो इसी क्रम में रूस के राष्ट्रपति (President of Russia) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को लेकर एक रूसी वेबसाइट (Russian Website) ने बड़ा खुलासा किया है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुतिन इन दिनों अपनी प्रेमिका के साथ 13000 वर्गफुट में फैले एक आलीशान बंगले (Luxurious Bungalows) में रह रहे हैं।
उनकी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) का नाम अलीना काबेवा (Alina Kabaeva) बताया जा रहा है, जो कि एक जिम्नास्ट हैं। वह लंबे समय से Vladimir Putin के साथ जुड़ी हुई हैं। आपको बता दें कि इस परिसर में उनके बच्चों के खेलने के लिए एक खेल का मैदान भी है।
जानें कितनी है घर की कीमत
रूसी खोजी (Russian Detective) समाचार साइट The Project ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि यह जगह मास्को (Moscow) के उत्तर पश्चिम (North West) में वाल्दाई झील (Valdai Lake) पर स्थित है।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि व्लादिमीर पुतिन ने साइप्रस (Cyprus) में एक स्लश फंड (Slush Fund) के माध्यम से 12 करोड़ डॉलर में इसे खरीदा था।
इसका निर्माण कार्य 2020 में शुरू हुआ और दो साल में यह बनकर तैयार हो गया। इसे पूरी तरह से रूसी डाचा की शैली में लकड़ी से तैयार किया गया है।
पारंपरिक ढंग से तैयार किया गया है बेडरूम
रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से यह भी कहा गया है कि हवेली परिसर में बच्चों को खेलते हुए देखा गया है। अलीना काबेवा के साथ उनकी कुछ रिश्तेदार भी यहां दिखती हैं। Website ने तस्वीरें भी जारी की हैं।
एक तस्वीर में एक शीशे की मेज और एक झूमर के साथ-साथ सोने की कुर्सियां दिखाई दे रही हैं। Vladimir Putin का बेडरूम (Bedroom) पारंपरिक ढंग से तैयार किया गया है।
कई दफा रिश्तो से कर चुके हैं इनकार
आपको बता दें कि इस विला की रिपोर्ट सबसे पहले 2021 में जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी की टीम ने की थी। उन्होंने दावा किया था कि इसे बनाने के लिए बजट फंड (Budget Fund) का इस्तेमाल किया गया था।
क्रेमलिन और एलिना काबेवा (Kremlin and Alina Kabaeva) ने बार-बार इसका खंडन किया। उन्होंने Vladimir Putin के साथ रिश्तों को इनकार कर दिया था।
Vladimir Putin की पार्टियों में शामिल होने वाले अधिकारियों के हवाले से यह रिपोर्ट तैयार किया गया है। हालांकि, किसी के नाम का जिक्र नहीं है।
अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह भी कहा है कि उन्होंने दोनों को कभी एक साथ नहीं देखा, लेकिन उन्हें उनके बीच के रिश्ते को लेकर कोई शक नहीं है।
व्लादिमीर पुतिन ने 2014 में रूस के राष्ट्रीय मीडिया समूह (National Media Group) का नेतृत्व की जिम्मेदारी अलीना काबेवा (Alina Kabaeva) को सौंपी थी।
इस पद के लिए उन्हें साल में लगभग 86 लाख पाउंड (Pound) दी जाती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि नहीं की गई है सचमुच ऐसा है। यह खबर रूसी वेबसाइट से ली गई है ।