Vodafone Idea : के नए नए प्लान ग्राहकों (Plan Customers) को खूब आकर्षित कर रहे हैं। बता दें कि इस बार Vi की ये प्लान (Vi Plan) लोगों का दिन खुश कर देगी।
भारतीय टेलीकॉम मार्केट (Indian Telecom Market) में बने रहने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। अगर आप भी Recharge 1 फायदे अनेक वाला प्लान तलाश रहे हैं तो ज़रा इसे पढिये।
1 में अनेक
कंपनी ने हाल में ही एक नई रिचार्ज प्लान कैटेगरी लॉन्च की है। Vodafone Idea ने Vi One बंडल रिचार्ज लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को मोबाइल प्लान, OTT सब्सक्रिप्शन और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (High-Speed Broadband) मिलता है।
Vi का रिचार्ज प्लान
इस रिचार्ज में आपको कई सर्विसेस मिलेंगी। ये प्लान उन लोगों के लिए है, जो टेलीकॉम (Telecom) से जुड़ी सर्विसेस के लिए अलग-अलग बिल नहीं चाहते हैं।
इसमें आपको मोबाइल रिचार्ज, OTT सब्सक्रिप्शन और ब्रॉडबैंड कनेक्शन (Subscription and Broadband Connection) का एक्सेस एक सिंगल प्लान में मिलेगा। या फिर ये कहें कि आपको इन सभी सर्विसेस के लिए एक ही बिल भरना होगा।
इस कैटेगरी में कंपनी चार प्लान्स ऑफर (Four Plans Offer) कर रही है। दो प्लान्स 93 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं और अन्य दो 368 दिनों की Validity के लिए मिलेंगे।
ये सभी प्लान्स Vi Hero अनलिमिटेड ऑफर (Vi Hero Unlimited Offer) के साथ आते हैं। इनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, Daily 2GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं।
प्लान की कीमत
2192 रुपये वाला प्लान
40Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा You ब्रॉडबैंड की तरफ से मिलेगा। 90 दिनों के लिए Disney+ Hotstar Mobile, SonyLIV Mobile और ZEE5 का एक्सेस Vi Movies & TV VIP का एक्सेस विकेंड डेटा रोलओवर और बिंग ऑल नाइट ऑफर (Data Rollover and Binge All Night Offer)
3109 रुपये वाला प्लान
100Mbps की स्पीड के अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड डेटा 90 दिनों के लिए Disney+ Hotstar Mobile, SonyLIV Mobile और ZEE5 का एक्सेस
Vi Movies & TV VIP का एक्सेस विकेंड डेटा रोलओवर और बिंग ऑल नाइट ऑफर (Access weekend data rollover and binge all night offer)
8,390 रुपये वाला प्लान
840Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile, SonyLIV Mobile और ZEE5 का एक्सेस
Vi Movies & TV VIP का एक्सेस विकेंड डेटा रोलओवर और बिंग ऑल नाइट ऑफर (Access weekend data rollover and binge all night offer)
12,155 रुपये वाला प्लान
100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा (Unlimited Data) एक साल तक Disney+ Hotstar Mobile, SonyLIV Mobile और ZEE5 का एक्सेस
Vi Movies & TV VIP का सब्सक्रिप्शन विकेंड डेटा रोलओवर और बिंग ऑल नाइट ऑफर