Vodafone-Idea ने लॉन्च किया नया Vi डेटा प्लान, 30 दिन तक डेटा…

बता दें कि Jio और एयरटेल (Jio and Airtel) देशभर में तेजी से 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं। Jio का इरादा 2023 के आखिर तक पूरे देश में 5G सर्विस मुहैया कराने का है

News Desk
4 Min Read
#image_title

Vi 181 Plan : Vodafone-Idea ने अब देश में अपने डेटा सेगमेंट (Data Segment) में एक नया प्लान (New Plan) लॉन्च किया है। Vi के नए प्लान की कीमत 181 रुपये है और इसे चुपचाप कंपनी ने अपने मोबाइल रिचार्ज लिस्ट (Mobile Recharge List) में जोड़ दिया है।

Vi के नए प्लान में ग्राहकों को क्या सुविधाएं Offer की जा रही हैं। जानिए इस प्लान के बारे में सबकुछ…

Vodafone-Idea ने लॉन्च किया नया Vi डेटा प्लान, 30 दिन तक डेटा...- Vodafone-Idea launches new Vi data plan, data up to 30 days...

Vodafone के नए लॉन्च हुए 181 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन

Vodafone के नए लॉन्च हुए 181 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में हर दिन 1 GB डेटा ऑफर किया जाता है। यानी Users कुल 30 GB डेटा इस प्लान में इस्तेमाल कर सकते हैं।

हर दिन मिलने वाला 1 GB Data खत्म होने के बाद अगले दिन के लिए रात 12 बजे Data फिर से Credit हो जाएगा। बता दें कि यह एक 4G Plan है और खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो ऐक्टिव पैक के साथ एक्स्ट्रा डेटा (Extra Data) चाहते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Vodafone का यह किफायती प्लान खासतौर पर उन Users के लिए जो ऑफिस या एंटरटेनमेंट (Office or Entertainment) के लिए ज्यादा डेटा का खपत करते हैं।

Vodafone-Idea ने लॉन्च किया नया Vi डेटा प्लान, 30 दिन तक डेटा...- Vodafone-Idea launches new Vi data plan, data up to 30 days...

प्लान में यूजर्स को 78 दिनों तक के लिए बेनिफिट ऑफर किए जाते

गौर करने वाली बात है कि टेलिकॉम ऑपरेटर (Telecom Operator) ने हाल ही में 289 रुपये और 429 रुपये वाले प्लान लॉन्च किए थे।

इन प्लान में यूजर्स को 78 दिनों तक के लिए बेनिफिट ऑफर (Benefit Offer) किए जाते हैं। इन प्लान में डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिटे ऑफर किए जाते हैं।

Vodafone-Idea ने लॉन्च किया नया Vi डेटा प्लान, 30 दिन तक डेटा...- Vodafone-Idea launches new Vi data plan, data up to 30 days...

289 रुपये वाले Vodafone Idea प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 48 दिन

289 रुपये वाले Vodafone Idea Prepaid Plans की वैलिडिटी 48 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling), 4GB डेटा जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

इसके अलावा प्लान में 600 मैसेज भी इस प्लान में ग्राहकों को Offer किए जाते हैं। बता दें कि Vi के ये प्लान उन Users के लिए पर्फेक्ट हैं जो अपनी दूसरी सिम के लिए किफायती प्लान चाहते हैं।

Vodafone-Idea ने लॉन्च किया नया Vi डेटा प्लान, 30 दिन तक डेटा...- Vodafone-Idea launches new Vi data plan, data up to 30 days...

प्लान की वैलिडिटी 78 दिन

429 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 6GB डेटा और 1000 SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 78 दिन है।

गौर करने वाली बात है कि Vodafone Idea के ये प्लान वोडाफोन की वेबसाइट, Vi App और दूसरे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म (Online Platform) पर लिस्ट हैं।

Vodafone-Idea ने लॉन्च किया नया Vi डेटा प्लान, 30 दिन तक डेटा...- Vodafone-Idea launches new Vi data plan, data up to 30 days...

कंपनी को Jio-Airtel से कड़ी टक्कर मिल रही

गौर करने वाली बात है कि वोडाफोन आइडिया (Vi) अभी तक भारत (India) में अपनी 5G Service लॉन्च नहीं कर सकी है। देरी के चलते कंपनी को Jio-Airtel से कड़ी टक्कर मिल रही है।

बता दें कि Jio और एयरटेल (Jio and Airtel) देशभर में तेजी से 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं। Jio का इरादा 2023 के आखिर तक पूरे देश में 5G सर्विस मुहैया कराने का है।

Share This Article