Vodafone-Idea की 3G सर्विस बंद होगी

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: वोडाफोन आईडिया इस साल 2021-22 में अपनी 3जी सर्विस बंद कर देना चाहती है। कंपनी अब 4जी पर ध्यान देना चाहती है।

2जी सर्विस हालांकि कई और साल तक चलती रहेगी, क्योंकि देश में बेसिक फोन के उपभोक्ताओं की एक बड़ी संख्या है।

कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन ने कहा कि 25,000 करोड़ रुपए की फंड जुटाने की योजना को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

कई निवेशकों ने इस योजना में रुचि दिखाई है। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर अक्षय मूंदरा ने विश्लेषकों से कहा कि देश में अब 3जी की कोई जरूरत नहीं है।

इसे अब तक इसलिए जारी रखा गया था, क्योंकि कुछ लोगों की डिवाइस सिर्फ 3जी को ही सपोर्ट कर रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

कंपनी के पास अब भी 1.1 करोड़ 3जी ग्राहक हैं।

कारोबारी साल 2022 में 3जी को समाप्त करने का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है।

Share This Article