Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition Launched: 2 नवंबर को भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन इंडिया ने टाइगुन GT एज का ट्रेल एडिशन (Volkswagen India GT Edge Trail Edition) लॉन्च किया है।
कंपनी ने SUV की एक्स-शोरूम कीमत 16.29 लाख रुपए रखी है। मिड साइज SUV का यह लिमिटेड एडिशन इसके टॉप GT वैरिएंट पर बेस्ड है। कार में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध
Taigun के Special Edition मॉडल को सिर्फ ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी फेस्टिव सीजन में ही की जाएगी।
फॉक्सवैगन ने टाइगन ट्रेल एडिशन को तीन colour ऑप्शन कैंडी व्हाइट, रिफ्लैक्स सिल्वर और कार्बन स्टील ग्रे के साथ पेश किया है। टाइगुन के इस Special Edition का मुकाबला सेगमेंट में हुंडई क्रेटा एडवेंचर (Hyundai Creta Adventure) एडिशन से है।
एक्सटीरियर Design
कंपनी कार के इस Edition में रेगुलर मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक Update किए हैं। इसके डिजाइन की बात करें तो फ्रंट में ऑल-ब्लैक ग्रिल दी गई है, जिसके नीचे और ऊपर की तरफ क्रोम स्ट्रिप लगी है।
फ्रंट बंपर पर पहले की तरह क्रोम बार और सिल्वर स्किड प्लेट मिलती है। इसके अलावा पिछले डोर और फेंडर पर बॉडी स्टीकर, LED मैट्रिक्स हेडलैंप, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 16-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील और फ्रंट फेंडर पर ‘ट्रेल’ बैजिंग दी गई है। इस Limited Edition मॉडल में फंक्शनल रूफ रेल भी दी गई है। वहीं रियर में टेलगेट पर ‘ट्रेल’ बैजिंग मिलती है।
इंजन
फॉक्सवैगन टाइगुन(Valkswagen Taigun) के Special Edition में रेगुलर मॉडल वाला 1.5-लीटर का TSI EVO टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150 ps की पावर और 250 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसमें DSG ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं है।
40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर
पैसेंजर की सेफ्टी के लिए SUV में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एक ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, ABS, ESP, ASR, EDL, ऑटो होल्ड, हिल स्टार्ट असिस्ट, और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। कार को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
इंटीरियर और Features
कार के इंटीरियर में सीटों पर ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है, जिस पर ‘ट्रेल’ बैजिंग और रेड कलर की पाइपिंग है। फॉक्सवेगन ने इसमें Limited Edition मॉडल वाला स्पोर्टी फील देने के लिए स्टेनलेस स्टील पेडल भी दिए गए हैं।
टाइगन ट्रेल एडिशन में इन-बिल्ट LCD डिस्प्ले साथ ड्यूल-कैमरा डैशकैम, 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 30 शेड्स एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन कनेक्टिविटी और चार्जिंग, Automatic हेडलैंप, इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट्स, पैनोरमिक सनरूफ, इल्यूमिनेटेड गियर नॉब और 8-इंच Digital ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर मिलते हैं।
इसके अलावा, मेमोरी फंक्शन के साथ ड्राइवर-साइड Electric सीट जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें फॉक्सवैगन कनेक्टेड Technology भी दी गई है, इसकी मदद से ड्राइवर को कार के बारे में सभी जानकारी मिल जाती है। साथ ही इसमें जियो फेंसिंग (Geo fencing) जैसे भी फीचर दी गयी है।