नई दिल्ली: जर्मनी की मशहूर कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में अपनी नई आईडी.4 इल्केट्रिक एसयूवी को 2022 तक उतारने की तैयारी कर रही है। इसे सीमित संख्या में भारत में लाया जाएगा।
इस कार को एक बार फुल चार्ज कर आप 520 किलोमीटर तक की यात्रा तय कर सकेंगे।
इससे पहले आईडी.4 इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था।
कंपनी वतर्मान में आईडी.3 व आईडी.4 इलेक्ट्रिक कारों का खुलासा कर चुकी है, लेकिन भारतीय बाजार में आईडी.4 इलेक्ट्रिक को लाया जाएगा।
इसके फ्रंट प्रोफाइल में रैपराउंड एलईडी डीआरएल्स के साथ स्लीक एलईडी हेडलैम्प दी गई होंगी और इसकी नोज़ पर एक लाइट बार भी मिलेगी।
इस मॉडल में 20 या 21 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं।
कार के इंटीरियर में हॉरिजोन्टल लेयर्ड डैशबोर्ड, फ्री-स्टैंडिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व इंफोटेनमेंस सिस्टम दिया गया होगा। इस कार के सभी फंक्शन्स का कंट्रोल सेंट्रल टचस्क्रीन से किया जा सकेगा।
इसमें खास इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जिसे कि 77 किलोवॉट ऑवर की बैटरी के साथ जोड़ा गया होगा।
यह कार 201 बीएचपी की पावर और 310 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करेगी।