Russia Attack on Ukraine: रूस ने यूक्रेन (Russia Ukraine) पर साल का सबसे बड़ा हमला किया। गुरुवार देर रात से शुक्रवार तड़के 18 घंटे के भीतर 158 से ज्यादा मिसाइल और 50 ड्रोन हमले किए गए।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने साल के सबसे बड़े हमलों में से एक में यूक्रेन पर रातभर में लगभग मिसाइल और ड्रोन हमले किए।
मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया गया
अधिकतर मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया गया। हमले में 18 लोगों की मौत हो गई और कई इमारतें भी तबाह हुई। हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हैं और कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी सूचना है।
जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना ने बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों सहित विभिन्न प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल किया।
यूक्रेनी वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट (Yuri Ihnat) ने कहा कि रूस ने पूरे यूक्रेन में लक्ष्यों पर हमले के लिए स्पष्ट रूप से अपने पास मौजूद सभी चीजों का इस्तेमाल किया।
गुरुवार से शुरू हुए हमले शुक्रवार तड़के तक जारी रहे, जिनमें राजधानी कीव और पूर्वी एवं पश्चिमी यूक्रेन के क्षेत्रों सहित छह शहरों को निशाना बनाया गया। वहीं, रूस की सेना ने कहा कि उसने एक सप्ताह में यूक्रेन पर दर्जनों हमलों में उसके सभी लक्ष्यों को निशाना बनाया है।
यूक्रेन में मौजूद अमेरिकी राजदूत ब्रिजेट ब्रिंक (Ambassador Bridget Brink) ने रूस द्वारा किए गए बड़े हमलों पर चिंता जताते हुए कहा कि नवीनतम रूसी हमलों से पता चलता है कि यूक्रेन को अब मुकाबला करने के लिए फंड की जरूरत है।