25 मई को रांची लोकसभा क्षेत्र में करें मतदान और सिटी बस पर करें फ्री यात्रा, पार्क में भी निशुल्क प्रवेश

Digital Desk

Free Ride in Ranchi City Bus : रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) ने रांची लोकसभा क्षेत्र में मतदान (Voting) प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आकर्षक पहल की है।

25 मई को मतदान करने वाले शहरवासियों को कई तरह की निशुल्क सुविधा (Free Services) उपलब्ध कराया जाएगा।

मतदान के बाद अंगुली पर लगाई जाने वाली अमिट स्याही (Indelible ink) दिखाने पर 25 मई को निगम क्षेत्र के सभी बंदोबस्त पड़ाव स्थल पर वाहनों को रखने की सुविधा निशुल्क रहेगी।

इसी तरह सभी बंदोबस्त पार्क (Park) में प्रवेश एवं सिटी बस (City Bus) की यात्रा भी निशुल्क रहेगी।

नाबालिग बच्चों को भी प्रवेश की सुविधा

इतना ही नहीं, पार्क में मतदान करने वाले शहरवासी के साथ आए नाबालिग बच्चों (Minors) को भी प्रवेश की सुविधा बहाल रहेगी।

निगम के प्रशासक अमित कुमार ने रांची नगर निगम क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिकों से मतदान दिवस के दिन मतदाता होने के कर्तव्य का निर्वहन ठीक प्रकार से और मतदान ज़रूर करने का आह्वान किया है।