रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने बताया कि मतदाता सूची (Voter List) विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत नौ नवम्बर 2022 से मतदाता सूची प्रारुप (Voter List Format) का प्रकाशन (Publish) किया जा रहा है।
दावा और आपत्ति दाखिल करने की तिथि नौ नवम्बर से आठ दिसम्बर है, दावों और आपत्तियों का निपटारा 26 दिसम्बर 2022 तक किया जायेगा जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी 2023 को किया जायेगा।
सिन्हा बुधवार को प्रेस कांफ्रेस (Press Conference) में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत 12,13,19 और 20 नवम्बर को सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र (Polling Stations) में विशेष अभियान दिवस को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक उपस्थित रहकर भरे हुए दावा आपत्ति आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
दावा आपत्ति आवेदन पत्र ईसीआइ के पोटल https://NVSP.in, गरुड़ ऐप (Garud App) एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline App) पर भी ऑनलाइन (Online) दर्ज करने में सहयोग प्रदान करेंगे।
कुल 2771 बूथ और 2327204 मतदाता
उन्होंने बताया कि रांची जिला के सभी सात विधानसभा (Vidhansabha) क्षेत्र में कुल 2771 बूथ और 2327204 मतदाता हैं।
इनमें 1190288 पुरुष, 1136850 महिला और 66 थर्ड जेंडर वोटर हैं, जबकि कुल PWD वोटर 27639 हैं।
उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि एक जनवरी 2023 को जिसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण होने वाली हो या जिसका 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है, वे अपना प्रपत्र छह में आवदेन भरकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।