पलामू में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 की होगी शुरूआत

News Aroma Media
2 Min Read

 मेदिनीनगर: जिले में बुधवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 की शुरूआत होगी। इसके तहत मतदाता सूची के प्रारूप का भी प्रकाशन होगा। इसके लिए जिला स्तर से लेकर मतदान केंद्र  (Election Centre) स्तर तक स्वीप एक्टिविटीज के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति भाग लेंगे

स्वीप  Activities के तहत समाहरणालय परिसर से उपायुक्त आंजनेयुल दोड्डे के नेतृत्व में वॉकथॉन निकाली जाएगी।

स्टेप फ़ॉर पार्टिसिपेटिव इलेक्शन थीम के तहत निकाले जाने वाले इस वॉकथॉन में जिले के सभी पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग और समाज के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति भाग लेंगे।

समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक भी आयोजित की जाएगी

इसी तरह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जिला स्तर पर वोटर  (Voter) अवेयरनेस फोरम इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब के नोडल पदाधिकारियों के साथ-साथ केंपस एम्बेसडर के साथ इंटरेक्शन का आयोजन भी किया जाएगा।

जिसके लिए सभी नोडल पदाधिकारी एवं केंपस एंबेसेडर के साथ 9 नवंबर को समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक भी आयोजित की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कार्यक्रम तथा चुनाव पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

TAGGED:
Share This Article