रांची: झारखंड हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव पर फ़िलहाल संशय की स्थिति बन गई है। नामांकन की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच स्टेट बार काउंसिल के एक पत्र ने उम्मीदवारों की बेचैनी थोड़ी बढ़ा दी है।
स्टेट बार काउंसिल के पत्र में कहा गया है कि अभी फ़ाइनल वोटर लिस्ट तैयार नहीं हुआ है। इसलिए जब तक फ़ाइनल वोटर लिस्ट वेरिफ़िकेशन करने और पूरा करने की प्रक्रिया ख़त्म नहीं हो जाती तब तक चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकती है।
कुल 18 पदों पर होंगे चुनाव
उल्लेखनीय है कि इससे पहले झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव की तारीख का ऐलान किया जा चुका था। पूर्व के निर्देश के मुताबिक़ 12 मई को हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की नयी कमिटी का चुनाव होना सुनिश्चित हुआ था।
उल्लेखनीय है कि कुल 18 पदों पर चुनाव होने हैं, जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने लॉबिंग भी शुरू कर दी है। उम्मीदवारों के मुताबिक़ इस निर्देश से इन्हें काफ़ी मायूसी हुई है और सभी उम्मीदवार हताश हैं।
इस बीच उम्मीदवार इस कोशिश में हैं कि चुनाव तय समय पर हों। चुनाव ऑब्ज़र्वर बालेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश है कि समय पर चुनाव हो लेकिन नियमों को ताक पर रखकर चुनाव नहीं कराया जायेगा।