देवघर: मधुपुर उप चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए बुधवार को मतदाता जागरुकता स्कूटी रैली निकाली गई।
रैली को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
बताया गया है कि स्कूटी रैली में क्लस्टर कर्मियों और स्वीप के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
रैली डाक बंगला मैदान से मधुपुर प्रखंड कार्यालय तक निकाली गई। इस दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
साथ ही लोगों से 17 अप्रैल को मतदान करने का आग्रह किया गया। इसके अलावा लोगों को मतदान से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन हुआ।