लखनऊ: उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए वोटिंग जारी है। बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है।
यूपी में एक बजे तक बजे तक 36.33 फीसदी मतदान हो गया है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि यूपी विधानसभा समान्य निर्वाचन के छठे चरण 57 सीटों पर 1 बजे तक कुल 36.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अम्बेडकर नगर में 40.60, बलिया 36.39, बलरामपुर 29.89, बस्ती 37.48, देवरिया 34.95, गोरखपुर 36.63, कुशीनगर 39.36, महराजगंज 35.32, संतकबीर नगर 34.42, सिद्धार्थ नगर 36.51 प्रतिशत मतदान हुआ है।
महराजगंज में रास्ते को रेलवे द्वारा बंद कर दिए जाने से आहत ग्रामीणों ने गुस्से का इजहार करते हुए दो घंटे तक मतदान का बहिष्कार कर दिया।
मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने मतदान किया। पनियरा विधानसभा का अंतिम गांव कुशीनगर जनपद के समीप कोटिया ग्राम सभा का एक टोला है।
खुटमैदान जिसकी आबादी लगभग 500 है। ग्रामीणों का मुख्य रास्ता रेलवे ढ़ाले को 2017 में बंद कर दिया गया। ग्रामीण उस वक्त भी आंदोलित भी हुए थे।
कई लोगों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ, लेकिन न तो रेल प्रशासन ने उनकी बात सुनी और न ही कोई जन प्रतिनिधि ने।
सिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा से सभा प्रत्याशी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने बृहस्पतिवार को बूथ पर पहुंच कर वोट डाला।
उन्होंने अपने गांव स्थित ग्राम पिरैला मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी को सहभागी बनना चाहिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
बलिया के फेफना इलाके के कर्ची, परुआ, नरायनपुर और मिलकनवा ग्राम के मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार कर दिया।
परुआ में स्थित मतदान केंद्र संख्या 151 और कर्ची में स्थित मतदान केंद्र संख्या 150 व 151 पर मतदान के लिए कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी तो मुस्तैद थे, लेकिन मतदाता वोट देने के लिए नहीं पहुंचे।
सीडीओ, सीओ और अन्य उच्चाधिकारी ग्रामीणों को काफी समझाया और कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी, लेकिन ग्रामीणों ने अपनी मांगें पूरी न होने के कारण मतदान करने से पूरी तरह नकार दिया।
गोरखपुर के इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने वोटरों से डर कर नहीं डटकर वोट करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि इस बार जनता अहंकार के खिलाफ मतदान कर रही है। गोरखपुर में जलभराव, टूटी सड़कों की समस्या उठाई गई है।
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि देवरिया जिले की बरहज विधानसभा 342 के बूथ संख्या 331, 332 पर बीजेपी के लोग जबरदस्ती भाजपा के पक्ष में मतदान करा रहे हैं।
बागी धरती मानी जाने वाले बलिया में गुरुवार को मतदान के दौरान मंत्री उपेन्द्र तिवारी की एक दारोगा से बहस हो गई।
दारोगा के मतदान केन्द्र में टहलने से मना करने पर मंत्री काफी गरम हो गए। फेफना क्षेत्र के गड़वार बूथ पर मंत्री उपेन्द्र तिवारी को जब पुलिस ने रोका तो मंत्री की दारोगा से तीखी बहस होने लगी।
उधर बलिया के ही बांसडीह से भाजपा-निषाद पार्टी की प्रत्याशी केतकी सिंह पर ससुर के साथ मतदाताओं से धक्का-मुक्की का आरोप है।
केतकी सिंह पर आरोप है कि बलिया के बांसडीह विधानसभा के असेगा बूथ पर पहुंचकर उन्होंने अपने ससुर के साथ मिलकर मतदाताओं के साथ धक्का-मुक्की की और धमकाते हुए कहा कि पांच बजे के बाद हम देख लेंगे।