सुबह 9 बजे तक 12.15 प्रतिशत मतदान, राजमहल में अब तक सबसे अधिक वोटिंग

Digital Desk

Voting in Jharkhand : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तहत आज झारखंड (Jharkhand) की तीन लोकसभा सीटों- गोड्डा (Godda), दुमका (Dumka) और राजमहल (Rajmahal) के लिए अंतिम चरण के लिए वोटिंग (Voting) चल रही है।

आज इन तीनों सीटों पर कुल 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद हो जाएगा।

झारखंड के तीनो लोक सभा सीटों पर सुबह के 9 बजे तक 12.15 प्रतिशत मतदान हुआ।

दुमका में 9 बजे तक 12.31 प्रतिशत, गोड्डा में 11.46 प्रतिशत और राजमहल में 12.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अब तक के जारी आंकड़ों के अनुसार राजमहल में सबसे अधिक मतदान हुआ है। हालांकि सभी बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है।

बताते चलें राज्य में अंतिम चरण में 6258 मतदान केंद्रों पर होने वाले चुनाव में कुल 53,23,886 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

इनमें 27,00,538 पुरुष, 26,23,315 महिला और 33 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं।