हजारीबाग: चरही पुलिस ने पुलिस अधीक्षक की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीपीसी संगठन के लिए लेवी वसूलने आए सक्रिय सदस्य वीडीओ मुंडा उर्फ सुरजीत मुंडा को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि सूचना के आधार पर जब पुलिस बहेरा जंगल पहुंची तो उसे देखकर पकड़ा गया नक्सली भागने लगा।
पुलिस ने खदेड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल और एक चाबी मिली है।
उसकी निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त किया। इस संबंध में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध चरही थाना में कई मामले दर्ज हैं।
एसडीपीओ ओम प्रकाश ने लोगों से किसी भी गतिविधि की सूचना देने की अपील की।