VU Cinema TV Series Smart TV : Vu Televisions कंपनी ने मार्केट में अपनी नई Smart TV रेंज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Cinema TV सीरीज के तहत अपनी नई रेंज को लॉन्च किया है।
खास बात यह है कि इस सीरीज के सभी टीवी में 4K Resolution का पैनल मिलता है, जिसका Maximum Brightness लेवल 400 Nits है।
इसके अलावा टीवी में साइड ट्यूब स्पीकर सिस्टम (Side Tube Speaker System) भी दिया गया है। जिसकी सहायता से साउंड एक स्पेसिफिक डायरेक्शन में आता है।
बताते चलें कंपनी ने अलग-अलग स्क्रीन साइज में इन Smart TV को लॉन्च किया है। तो आइए आपको बताते हैं इस नए और शानदार Smart TV की खासियत और कीमत के बारे में।
Vu Cinema TV की शानदार स्पेसिफिकेशंस
कंपनी के लेटेस्ट टीवी में 4K रेज्योलूशन वाला IPS डिस्प्ले पैनल इस्तेमाल किया गया है। इस पैनल की मैक्सिमम ब्राइटनेस 400 Nits है। ये वाइड व्यू एंगल के साथ आती है, जो बेहतरीन कलर दिखाता है। लेटेस्ट टीवी TruMotion सपोर्ट के साथ आता है।
इस फीचर की वजह से स्पोर्ट्स और दूसरे इवेंट में बेहतरीन Streaming Experience मिलेगा। Vu Cinema TV में 50W के साइड ट्यूब स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Audio सपोर्ट करता है। इन स्पीकर यूनिट्स को बैकसाइड में लगाया गया है। कंपनी का कहना है कि ये Speaker Configuration Cinematic Experience देते हैं।
Apple AirPlay की भी सुविधा
कंपनी के नए टीवी लेटेस्ट LG Web OS पर काम करते हैं। इस पर Netflix, Amazon Prime Video, YouTube समेत तमाम प्रमुख ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही टीवी पर Apple AirPlay की सुविधा भी दी गई है। नए Vu TV डुअल बैंड Wi-Fi फीचर के साथ आते हैं।
इसमें Two-way Bluetooth connectivity मिलती है। इसकी मदद से आप अपने फोन से सीधे टीवी पर कोई साउंड प्ले कर सकते हैं या फिर वायरलेस साउंड बार कनेक्ट कर सकते हैं। ये टीवी वॉयस कमांड कंट्रोल फीचर के साथ आता है। कंपनी नई Cinema TV पर तीन साल की वारंटी ऑफर कर रही है।
जानिए कीमत?
Vu Cinema TV 2024 दो स्क्रीन साइज में आता है। कंपनी ने इसे 43-inch और 55-inch के स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है। Vu Cinema TV 43-inch की कीमत 25,999 रुपये है। वहीं Vu Cinema TV 55-inch की कीमत 34,999 रुपये है। इसे आप Flipkart और दूसरे प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं