पैदल चलिएगा तो नहीं होगा सेहत का प्रॉब्लम, इतना चलें, मौत का खतरा भी कम…

दुनिया भर के 2,26,889 लोगों पर किए गए 17 अलग-अलग अध्ययनों से यह बात सामने आई है कि आप जितना अधिक चलेंगे, स्वास्थ्य लाभ उतना ही अधिक होगा

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: एक स्‍टडी से यह बात सामने आई है कि चलने (Walking) भर से आपकी सेहत को काफी फायदा हो सकता है।

एक अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है कि दिन में कम से कम 3,967 कदम चलने (3,967 Walk Steps) से किसी भी कारण जान जाने का खतरा कम हो सकता है, वही अगर आप रोजाना 2,337 कदम चलते हैं तो हृदय रोग से होने वाली मौत के खतरे को भी कम किया जा सकता है।

दुनिया भर के 2,26,889 लोगों पर किए गए 17 अलग-अलग अध्ययनों से यह बात सामने आई है कि आप जितना अधिक चलेंगे, स्वास्थ्य लाभ उतना ही अधिक होगा।

यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी (European Journal of Preventive Cardiology) में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार 500 से 1,000 कदम चलने पर किसी भी कारण से या हृदय रोग से मौत का जोखिम काफी कम हो जाता है।

पैदल चलिएगा तो नहीं होगा सेहत का प्रॉब्लम, इतना चलें, मौत का खतरा भी कम…-If you walk then there will be no health problem, walk this much, the risk of death is also less

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रतिदिन कम से कम 4,000 कदम चलने की जरूरत

Study में पाया गया कि प्रतिदिन 1,000 कदम चलने से मौत का खतरा 15 प्रतिशत तक कम हो सकता है। वहीं प्रतिदिन 500 कदम चलने से हृदय रोग से होने वाली मौत को 7 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।

Poland के मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉड्ज़ (Medical University of Lodz) में कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर मैकिएज बानाच ने कहा कि किसी भी कारण से होने वाली मौतों को कम करने के लिए प्रतिदिन कम से कम 4,000 कदम चलने की जरूरत है।

उन्‍होंने कहा यह चीज पुरुषों और महिलाओं दोनों पर समान रूप से काम करती है।

पैदल चलिएगा तो नहीं होगा सेहत का प्रॉब्लम, इतना चलें, मौत का खतरा भी कम…-If you walk then there will be no health problem, walk this much, the risk of death is also less

शारीरिक गतिविधि न होने से हर साल 3.2 मिलियन मौतें

अध्ययनों से पता चला है कि दुनिया की एक चौथाई से अधिक आबादी शारीरिक गतिविधि नहीं करती।

अध्ययन के अनुसार, पुरुषों की तुलना में महिलाएं और कम आय वाले देशों की तुलना में उच्च आय वाले देशों में लोग शारीरिक गतिविधि नहीं करते।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के मुताबिक शारीरिक गतिविधि न होना दुनिया में मौत का चौथा सबसे बड़ा कारण है। शारीरिक गतिविधि (Physical Activity) न होने से हर साल 3.2 मिलियन मौतें होती हैं।

शोधकर्ताओं ने इस विश्लेषण के किए प्रतिभागियों की सात वर्षों तक निगरानी की। इसमें 64 वर्ष के आयु वर्ग में 49 प्रतिशत प्रतिभागी महिलाए थीं।

पैदल चलिएगा तो नहीं होगा सेहत का प्रॉब्लम, इतना चलें, मौत का खतरा भी कम…-If you walk then there will be no health problem, walk this much, the risk of death is also less

वृद्ध वयस्कों की मौत के जोखिम में 42 प्रतिशत की कमी आई

अध्ययन में पाया गया कि 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों में मौत कर खतरा 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों की तुलना में कम था।

प्रतिदिन 6,000 से 10,000 कदम चलने वाले वृद्ध वयस्कों की मौत (Death of Older Adults) के जोखिम में 42 प्रतिशत की कमी आई।

वहीं प्रतिदिन 7,000 से 13,000 कदम चलने वाले युवाओं में मौत के खतरा 49 प्रतिशत तक कम दिखा।

Share This Article