वांग ई ने चीन-अमेरिका संबंधों के भविष्य की चर्चा की

News Aroma Media
4 Min Read
#image_title

बीजिंग: चीनी स्टेट कॉसिलर और विदेश मंत्री वांग ई ने 7 दिसंबर को पेइचिंग में अमेरिका-चीन व्यापार राष्ट्रीय कमेटी के बोर्ड प्रतिनिधिमंडल के साथ वीडियो के माध्यम से आदान-प्रदान किया।

वांग ई ने बल देते हुए कहा कि भविष्य में चीन-अमेरिका संबंध कैसे होंगे, जो अमेरिका के सही विकल्प और दोनों पक्षों की समान कोशिश पर निर्भर है।

आशा है अमेरिका-चीन व्यापार राष्ट्रीय कमेटी और अमेरिकी उद्योग व वाणिज्य जगत के व्यक्ति लगातार दोनों देशों के संबंधों के सही रास्ते पर वापस लौटने के लिये अपनी भूमिका में और सक्रिय योगदान दे सकेंगे।

वांग ई ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति बनने के लिये बधाई संदेश भेजते हुए कहा कि आशा है दोनों पक्ष संघर्ष न करने, विरोध न करने, एक दूसरे का सम्मान करने, सहयोग करने और समान जीत हासिल करने की भावना का पालन करते हुए सहयोग पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे, मतभेदों को अच्छी तरह से प्रबंध व नियंत्रण कर सकेंगे, चीन-अमेरिका संबंधों को स्वस्थ व स्थिर तौर पर आगे बढ़ाने के साथ विभिन्न देशों व अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ हाथ में हाथ डालकर विश्व शांति व विकास को मजबूत कर सकेंगे। यह अगले चरण में चीन-अमेरिका संबंधों के प्रति चीन का रुख व प्रतीक्षा है।

अब आवश्यक बात यह है कि दोनों पक्षों को एक साथ कोशिश करते हुए विभिन्न हस्तक्षेप व प्रतिरोध को दूर करना और चीन-अमेरिका संबंधों के स्थिर संक्रमण को पूरा करना चाहिये। साथ ही, दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के समान हितों से मेल खाने की दिशा में अगले चरण की चीन-अमेरिका वार्ता का पुन:शुरू करना, और आपसी विश्वास का पुनर्निर्माण करना चाहिये।

- Advertisement -
sikkim-ad

वांग ई ने भविष्य में दोनों देशों के संबंधों के विकास पर पांच सुझाव पेश किये हैं। वे हैं रणनीतिक जागरूकता को ठीक करना, आदान-प्रदान व वार्ता को मजबूत करना, आपसी लाभदायक सहयोग का विस्तार करना, विरोधाभास व मतभेद का प्रबंध व नियंत्रण करना, और जनमत वातावरण का सुधार करना। उन्होंने बल देते हुए कहा कि चीन के वार्ता करने का द्वार हमेशा खुला है।

अमेरिका-चीन व्यापार राष्ट्रीय कमेटी के बोर्ड अध्यक्ष टॉम लाइनबर्गर, कमेटी के अध्यक्ष क्रेग एलन, और जनरल मोटर्स समेत दस अमेरिकी कंपनियों के प्रधानों ने इस आदान-प्रदान में भाग लिया।

उपस्थित अमेरिकी प्रतिनिधि ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार राष्ट्रीय कमेटी अमेरिका-चीन संबंधों पर बड़ा ध्यान देती है। कमेटी ने चीन में आर्थिक पुनरुत्थान प्राप्त करके विश्व अर्थव्यवस्था में शक्ति डालने की प्रशंसा की।

अमेरिकी उद्योग व वाणिज्य जगत अमेरिका व चीन के बीच वार्ता को मजबूत करने, द्विपक्षीय आपसी विश्वास का पुनर्निर्माण करने, और दोनों देशों के संबंधों के सही रास्ते पर वापस लौटने का समर्थन करते हैं।

आशा है चीन विकास के नये पैटर्न में ज्यादा बड़ी भूमिका अदा कर सकेगा और भविष्य में नयी अमेरिकी सरकार सकारात्मक कदम उठाते हुए दोनों देशों के संबंधों को सही दिशा में आगे बढ़ा सकेगी। अमेरिका-चीन व्यापार राष्ट्रीय कमेटी इसमें रचनात्मक भूमिका अदा करना चाहती है।

Share This Article