Ghar Ke Nuskhe : काले, लंबे और घने बाल (Thick Hair) भला किसे पसंद नहीं है। हर लड़की की यह ख्वाहिश, होती है कि उसके बाल काले लंबे और खूब घने हो।
बालों (Hairs) की सुंदरता हर लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
कई बार लड़कियां लंबे, काले और घने बाल पाने के लिए केमिकल युक्त दवाइयों का इस्तेमाल करती है लेकिन इसका भी मनचाहा परिणाम (Desired Result) उन्हें नहीं मिल पाता है।
कई बार तो ऐसा होता है कि हानिकारक केमिकल्स (Harmful Chemicals) की वजह से हमारे बाल और भी बेजान हो जाते हैं।
ऐसे में आपकी खूबसूरती में अहम भूमिका निभाने वाले बाल के लिए हम यहां पर कुछ विशेष घरेलू नुस्खे (Special Home Remedies) बताने वाले हैं जिसे एक बार आजमाकर जरूर देखना चाहिए आपको।
इससे आपकी लंबे चमकदार (Shiny Hair Home Remedy) बालों की ख्वाहिश पूरी हो सकती है। ये Home Remedy आपके बालों के लिए रामबाण हैं।
अपनी डाइट में शामिल करें आंवला
अगर आप हर दिन आंवले को अपनी डाइट (Diet) में शामिल कर लीजिए तो निश्चित ही इसका असर आपके बालों पर सकारात्मक पड़ेगा।
इसे आप चटनी, मुरब्बा, कैंडी, आचार किसी भी तरीके से सेवन कर सकते हैं।
इसको आहार में शामिल करने से भरपूर मात्रा में Vitamin C और Iron शरीर को मिलेगा जो आपके बाल के सबसे जरूरी पोषक (Nutrients for hair) तत्वों में आता है।
एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) बालों के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा (Skin Care Tips) के लिए भी बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें 20 तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं जिसमें से Vitamin A, C और E बालों के लिए संजीवनी बूटी (Sanjeevani Herb) से कम नहीं है।
ये आपके बालों को चमकदार तो बनाते ही हैं साथ में बिल्कुल खराब हो चुके बालों को जड़ तक पोषण पहुंचाकर उनमें नई जान भर देता है।
आप इस जैल को सप्ताह में दूर बार नारियल तेल (Coconut Oil) में मिलाकर Mask की तरह बालों में Apply कर सकती हैं। इसके अलावा आप जूस भी पी सकती हैं इसका।
नींबू आपके बालों को बनाएगा मजबूत
नींबू (Lemon) जिसका सेवन लगभग हर दिन भोजन के बाद लोग करते ही हैं खासकर गर्मियों में क्योंकि, इससे मेटाबॉलिज्म (Metabolism) मजबूत होता है।
यह पेट के लिए अच्छा तो है ही बालों की सेहत को भी बेहतर करने का काम बखूबी करता है। इसमें पाए जाने वाला Vitamin C बालों की चमक बरकरार रखने में मददगार साबित होता है।
अगर आप नीबू Coconut Oil में मिलाकर बालों की जड़ों में सप्ताह में दो बार लगा लेती हैं तो इससे बाल मजबूत, घने और लंबे होंगे।
तो यहां बताए गए इन तीन नुस्खों को एक महीने तक आजमाएं फिर देखिए कैसे सभी आपसे पूछेंगे बालों की सुंदरता का राज क्या है।
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह जानकारी किसी भी प्रोफेशनल विशेषज्ञ (Professional Expert) द्वारा नहीं दी गई है। इससे संबंधित कोई भी कदम उठाने से पूर्व अपने डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें।